STORYMIRROR

Priyanka Saxena

Action Inspirational

3  

Priyanka Saxena

Action Inspirational

वुमन इन डेंजर

वुमन इन डेंजर

3 mins
154

सेमेस्टर ब्रेक होते ही सभी छात्र-छात्राएं घर जाने के लिए बसों से निकल पड़े। माला के साथ उसके दो सहपाठी भी थे। डेढ़ घंटे बाद उन दोनों का गंतव्य आ गया। वे बस से उतर गए।


माला के लिए आगे का तीन घंटे का सफर काटना कोई मुश्किल नहीं था । सिर सीट से टिकाकार मैगज़ीन पढ़ने लगी। पढ़ते-पढ़ते थक गई तो माला की नज़र पूरी बस में फिरने लगी।


बस में कोई सो रहा था तो कोई ऊंघ रहा था। एकाध जन मोबाइल पर व्यस्त थे। उसने देखा, दूसरी पंक्ति की आगे वाली सीट पर एक युवती सिमटी सी बैठी है, उसके साथ में एक अधेड़ व्यक्ति है। वो जिस तरह से दबी सिकुड़ी बैठी थी देखकर माला को आभास हुआ कि कहीं ना कहीं कुछ तो गड़बड़ है। युवती निगाहें झुककर बैठी थी तो पता नहीं चल रहा था कि क्या बात है। वो अधेड़ व्यक्ति बहुत तनकर बैठा था।


खैर माला खिड़की से बाहर देखने लगी। उसका मन नहीं मान रहा था तो उसने दोबारा देखा। उसकी नज़र युवती की नज़र से टकरा गयी, माला को देख युवती ने अपनी खुली हथेली को उसकी तरफ कर पहले अँगूठे को अंदर की ओर मोड़ा फिर चारों अंगुलियों से अँगूठे को ढक दिया।


ओह! माला की आशंका गलत नहीं थी। वह युवती वास्तव में किसी खतरे में थी। युवती ने माला को 'वुमन इन डेंजर' का सिग्नल दिया था।


माला ने तुरंत अपने मोबाइल से १०० नंबर डायल किया, ऑफिसर -इंचार्ज को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बस नंबर ओर रूट पूछा। माला ने रूट और बस किस रोडवेज की है, बता दिया परन्तु नंबर नहीं बता पाई। पुलिस ने माला को कहा कि नज़र रखे और उनपर छोड़ दे। माला का काम हो चुका था, उसकी पैनी नज़र उन दोनों पर ही थी।


आधे घंटे बाद बस एक ढाबे पर चाय-नाश्ते के लिए बस रुकी, अधेड़ के उतरते ही वहाँ मौजूद पुलिस ने तत्काल दबोच लिया।


युवती ने बताया कि वह शहर में काम करती है, ये अधेड़ उसके गाँव का पहचान वाला है। उसे यह बोलकर कि उसके पिता मरणासन्न अवस्था में है ,उस शहर से दूसरे शहर ले जा रहा है। यात्रा के बीच में युवती ने इसकी बात सुन ली थी किसी को बता रहा था कि माल लेकर पहुँच रहा है, अच्छे दाम मिलेंगे। जब युवती ने पूछा तो धमकी दी कि गाँव में माता-पिता को मरवा देगा, उसके आदमी गाँव में उसके घर पर पहरा दे रहे हैं। वह चुपचाप बैठ तो गयी क्योंकि अधेड़ कोई मौका नहीं दे रहा था। माला को देखकर उसे अपनी मालकिन की याद आ गई जहां वो काम करती है जिन्होंने उसे औरतों -लड़कियों की मदद के इस संकेत के बारे में बताया था तो उसने माला को उसकी नज़र बचाकर कर संकेत दिया। अधेड़ व्यक्ति को तो पुलिस गिरफ्तार कर ही चुकी थी, पुलिस ने युवती के गाँव तत्काल कार्यवाही करते हुए अधेड़ व्यक्ति के सभी साथियों को भी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ( मानव तस्करी) में अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने 'वुमन इन डेंजर' संकेत को प्रयोग करने के लिए युवती और उसे देखकर त्वरित एक्शन लेने के लिए माला, दोनों की सराहना की। बस में मौजूद महिलाओं ने भी उस संकेत को सीखा, समझा और दूसरी महिलाओं को सिखाने का प्रण लिया।

पुलिस की टीम युवती को सुरक्षित उसके गाँव पहुँचाने निकल पड़ी , माला की बस भी अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी।


दोस्तों, मेरी इस नई कहानी में 'वुमन इन डेंजर का प्रयोग कर एक युवती की ज़िंदगी बच गई। सभी महिलाओं से अनुरोध है कि इस संकेत को जाने, सीखें और सिखाएं, क्या मालूम कब जरूरत पड़ जाए या किसी और की आप मदद कर‌ जाए।

रचना पसंद आई है तो कृपया लाइक कमेंट और शेयर अवश्य कीजिएगा। आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।

धन्यवाद।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action