STORYMIRROR

Vikram Singh Negi 'Kamal'

Tragedy

1  

Vikram Singh Negi 'Kamal'

Tragedy

विश्व पर्यावरण दिवस

विश्व पर्यावरण दिवस

1 min
558

ए.सी युक्त कमरों के भीतर आल वेदर रोड़ का मास्टर प्लान बन रहा है, ऊँचे सिद्ध पीठ मन्दिरों के दरवाजों तक सड़कें और हैलीपैड ले जाने की बात चल रही है, बिजली के लिए बाँधों को बनाने की बात चल रही है, मोबाइल और डाटा मे 5जी की स्पीड बनाई जा रही है, पशु पक्षी की संख्या से क्या लेना डाटा तेज जो है,आटे की नरम रोटियाँ खाते हुए आराम दायक फर्नीचर पर योजनाकार सोच रहा है कि कृषि भूमि को समेटकर कैसे उद्योग धंधे और भूमि माफियाराज फैलाया जाए ,सड़कों पर बढ़ते जाम और प्रदूषण के लिए दूसरों को किस प्रकार दोष दिया जाए, बाँधों की संख्या बढ़ाकरण किस तरह अधिक बिजली बनाई जाए, लेख आलेखों से आज के अखबारों के संपादकीय भरे जाएँ......?

हो भी क्यों न?

भई ! आज विश्व पर्यावरण दिवस जो है।

बधाई मनाते मनाते पृथ्वी का तापमान कहाँ पहुँचा चुके हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy