STORYMIRROR

Devaram Bishnoi

Tragedy

2  

Devaram Bishnoi

Tragedy

विधार्थी की दुर्घटना

विधार्थी की दुर्घटना

1 min
181

हमारे गांव कि हायर सेकेंडरी स्कूल आबादी क्षैत्र से कुछ दूर है।

गांव में स्कूल जाने वाली सड़क पर एक ख़तरनाक मोड़ है।

कभी कभी भारी‌ वाहनों केआवागमन से

 सड़क मार्ग जाम हो जाता है।

एक दिन स्कूल के बच्चें साइकिलों से स्कूल 

जाने के लिए खतरनाक मोड़ पर से 

स्कूल की तरफ़ जा रहे थे।

एक भारी वाहन ट्रक तेेज गति से खतरनाक मोड़ परआया।

और उसने एक साइकिल सवार विधार्थी कोअपनी चपेट में ले लिया। 

विधार्थी की मौक़े पर ही ‌दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गईं।

सभी ग्रामीणों ने मिलकर सड़क पर जाम लगाया।

फिर जिला प्रशासनिक अधिकारी नेआकर 

लड़कें के परीजनो को सड़क दुर्धटना में 

मुआवजा देने कि घोषणा की।

 एवं ग्रामीणों कि मांग गांव में से सड़क मार्ग को 

बाहर से बाईपास सड़क निर्माण करने कि 

पर बाईपास सड़क निर्माण कर बाहर से सड़क मार्ग निकालने का आश्वासन दिया।

फिर ग्रामीणों ने विधार्थी कि पार्थिक देह काअंतिम संस्कार किया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy