STORYMIRROR

Mens HUB

Tragedy Crime Others

3  

Mens HUB

Tragedy Crime Others

वेलेंटाइन डे

वेलेंटाइन डे

3 mins
189

रोमी ने एक बड़ी सी अंगड़ाई ली और फिर घर की तरफ चल पड़ने के लिए बाहर आ गया।


कोई नई बात नहीं है बहुत पुरानी बात है अब तो रुटीन बन गया है हर दूसरे तीसरे महीने यहां आना लंच के टाइम दो या तीन समोसे चाय के साथ लेना और शाम को फिर घर चले जाना। शुरू में बहुत बुरा लगता था अब आदत बन गई। कभी कभी रोमी सोचता था की जब यहां आने की जरूरत नहीं रहेगी तो फिर किस बहाने यहां के दोस्तों से मुलाकात होगी।


रोमी वैसे तो स्मार्ट लड़का था परंतु उसके परिवार में वो अकेला ही था। जब उसके माता पिता का देहांत हुआ तब उसकी आयु थी यही कुछ 19 या 20 वर्ष, बस कॉलेज शुरू ही किया था। पिता का कारोबार सम्हालने के साथ साथ उसने पढ़ाई भी जारी रखी। नौकर आदि उसे पसंद नहीं थे इसीलिए वो पूरी तरह आत्मनिर्भर बन सका। 


कॉलेज के दौरान उसके संबंध नेहा से बने वेलेंटाइन डे के आकर्षण में और प्रगाढ़ हुए। गुजारते वक्त के साथ कॉलेज की पढ़ाई पूरी हुई और वेलेंटाइन डे की अनुपयोगिता भी उसे समझ आ गई। अब रोमी पूरी तरह अपने पिता के कारोबार में व्यस्त हो गया। और नेहा से मुलाकात बहुत कम होने लगी। 


नेहा लगातार रोमी से संबंधों को लेकर शिकायत करने लगी परंतु उससे क्या रोमी के सभी दोस्त उससे शिकायत कर रहे थे। रोमी भी क्या करता उसके पास वक्त ही नहीं था। फिर एक दिन नेहा ने रोमी से विवाह करने के लिए भी दबाव बनाना शुरू कर दिया।


रोमी के नेहा के साथ संबंध दोस्ताना थे और वो दोस्ताना ही रखना चाहता था शायद इसीलिए उसने नेहा से शादी करने से इंकार कर दिया। वैसे तो रोमी ने स्पष्ट इंकार ही किया था परंतु फिर भी बहुत वाद विवाद हुआ तब रोमी ने स्पष्ट तौर पर ही बता दिया की उसकी लाइफ में नेहा का कोई रोल ही नहीं है।


अगले दिन ही नेहा ने जो संबंध कभी थे ही नहीं उन संबंधों के टूटने का बदला लेने के इरादे से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप लगाते हुए कंप्लेन डाल दी। रोमी को खुला ऑफर दिया गया की वो नेहा से शादी कर ले तो कंप्लेन वापिस हो जायेगी , परंतु दबाव काम नहीं आया।


पिछले तीन साल से हर दूसरे या तीसरे महीने रोमी यहां कोर्ट में तारीख पर आता है। यहां आने के बाद ही रोमी की पता चला कि वो अकेला नहीं है बल्कि 80 से 90% बलात्कारी वास्तव में टूटे रिश्तों का बदला लेने के लिए शिकार किए गए है। जंगल में शिकार बंद हो गया परंतु शहरों में जारी है।


अब यहां बहुत सारे नए दोस्त है और हर दूसरे या तीसरे महीने उनसे मुलाकात का इंतजार रहता है। जल्द ही रोमी के पास यहां आने का कोई कारण नहीं होगा परंतु रोमी उसके बाद भी आते रहना चाहता है उन मित्रों से मुलाकात करने के लिए जो अब उसके लिए बहुत अहम है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy