वाम पंथी के बेटे को पुँजीवाद सिखा दिया
वाम पंथी के बेटे को पुँजीवाद सिखा दिया


मेरे मित्र वाम पंथी हैं तो उनके पुत्र से पूछा कि" क्या बनना चाहते हो बड़े होकर "
बोला" प्रधान मंत्री,, सब बे घर लोगो को घर दूंगा और खाना भी। "
मित्र बड़े खुश हुए, वाह "बेटा, वाम पंथी ही बन गया "
मैंने कहा" इसके लिए PM बनने की जरूरत नहीं है।कल ही आ जाना मेरी विला पे,लॉन की घास आदि काटना गमले आदि ठीक करना, झाड़ू आदि लगाना,500 रुपये दूंगा और किसी गरीब को दे देना।या जरूरत मंद को जो इससे राशन आदि ले लेगा।"
अब मित्र का बेटा सोच के बोला " नही अंकल, उसी गरीब को दे दीजिये न गार्डन का काम, direct। उसी को फायदा हो जाएगा "
"यह हुई न बात, आओ बेटा जी, आज से तुम पूंजीवादी हो गए।"
अब मेरे मित्र मुझसे बचते रहते हैं, आँख नहीं मिलाते।