STORYMIRROR

SHREYA BADGE

Romance Tragedy Fantasy

4  

SHREYA BADGE

Romance Tragedy Fantasy

तेरे जाने के बाद.।।

तेरे जाने के बाद.।।

1 min
267

जिंदगी में खालीपन बहुत है

तेरे जाने के बाद,

कोई भाया ही नहीं इस दिल को

तेरे जाने के बाद,

बहुत सुना सुना सा हो गया है जिंदगी


तेरे जाने के बाद,

ए जिंदगी ! कोई तो दावा दे

इस इश्क ए जख्म को भरने का,

सांस तो कब की चली गई ,

अब तो बस बेजान शरीर ही रह गया ,

तेरे जाने के बाद,

न खुशी है, न गम है 


तकलीफ जिंदगी में कहा कम है ,

और अब तो तुम भी शामिल हो गए ,

राहें मंजिल में कांटे बोने वालो में,

बस फर्क इतना है कि ,

तुम कभी इस दिल में रहते थे,

और वो कभी इस दिल का हिस्सा ही नहीं थे,


मगर पता है क्या ?

जीने की ख्वाइश नहीं है अब ,

तेरे जाने के बाद।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance