स्वालंबन
स्वालंबन
मानसी के कॉलेज के पेपर आरंभ होने वाले थे, अतः मानसी अपने भाई से बोली- “अगले सप्ताह से तुम मुझे परीक्षा हाल छोड़ने व लेने जाने का दायित्व संभालना”। क्योंकि कॉलेज बस की सुविधा परीक्षा के समय पर संभव नहीं हो पायी थी। मानस ना नुकुर करने की स्थिति में नहीं था क्योंकि मानसी कॉलेज की बस से आती जाती थी।
मानस भी कॉलेज में सीनीयर था, मानस अपनी दिनचर्या में मित्रों के साथ सिटी बस-स्टाप पर हमेशा समय बीताता था । दोस्तों के साथ लाल- दुपटटा हरा-दुपटटा जैसी हरकतें भी करते थे। बस-स्टाप उन दोस्तों के लिए एक अड्डा जैसा ही था, जहाँ सभी लोग मिलते थे।
आज मानसी का पेपर था, मानस सुबह के समय छोड़ने आया था, अतः मानसी आश्वस्त थी कि वह लेने भी आयेगा। आज का पेपर जल्दी होने के कारण मानसी कॉलेज के परीक्षा -हाल के बाहर आ गयी । मानस का इंतजार करने लगी। मानस को समय पर न आता देख मानसी ने बस-स्टाप की ओर कदम बढ़ा दिये। वह अगली बस से घर को लौट रही थी आदतन मानस कॉलेज लेट पहुंचा तो मानसी को न पाकर बैचेन हो गया। मानसी को फोन भी नहीं लगा सकता था। और ना ही घर पर फोन कर सकता था। जैसे-तैसे मानस घर पहुंचा । घर पहुंचने तक मानस के मन में शंका कुशंका के बादल घुमड़ रहे थे कि बहन कैसे घर पहुंची होगी या ...। बस- स्टाप पास होने के कारण बस से तो नहीं चली गयी या फिर किसी सहेली के साथ घर लौट गयी होगी। बस-स्टाप की बात याद आते ही उसका मन विचलित हो गया कि बहन को परेशानी का सामना करना पड़ा होगा, मानस जब घर पहुंचा तो उसकी जान में जान आयी क्योंकि घर में बहन की आवाज़ सुनायी दी। मानसी ने अकेले में भाई को समझाया- कि तुम लोग लड़कियों को ‘भेड़ का झुंड’ समझते हो। लेकिन लड़कियाँ अपनी ताकत खुद ही है। भाई मानस, बहन के व्यंग्य को समझ चुका था। वह सिर झुकाये खड़ा था। बहनों के स्वालंबन का कारण भाइयों की लापरवाही भी है।
