Kunda Shamkuwar

Abstract Tragedy Others

4.7  

Kunda Shamkuwar

Abstract Tragedy Others

Suitable reason

Suitable reason

2 mins
441


शादी के कुछ ही महीनों के बाद ऑफिस ज्वाइन करने पर ऑफिस की एक कलीग बड़े प्यार से गले मिलकर मेरा हालचाल पूछने लगी।अचानक उनकी निगाहों ने मेरे आँखों के नीचे पड़े जख्म को देख लिया।उनके पूछने पर मैं कहने लगी,"गाँव में सीढ़ियों से गिर गई थी।" वह मेरी कलीग खुद एक शादीशुदा महिला थी।उन्होंने कहा,"लेकिन ये आँखों के नीचे नीले निशान सीढ़ियों से गिरने पर तो नहीं होते।" उन्होंने आगे बढ़ते हुए हँसकर कहा "हम औरतें अक्सर सीढ़ियों से गिर जाती हैं,हमें ध्यान से रहना चाहिए।"

एक पल के लिए मैं हक्कीबक्की निगाहों से उनको देखने लगी।फौरन ही वह नजरें चुराते हुए निकल गयी।

शाम को चार्टेड बस में घर जाते समय मैं फिर अपने पुराने ख़यालों में गुम हो गयी और शादी के मेरे सारे ख्वाब किसी फिल्म की तरह मेरी आँखों के सामने चलने लगे।जिसमे सफ़ेद घोड़े पर सवार कोई राजकुमार आकर मुझे किसी सपनीली दुनिया मे लेकर जाता है,जहाँ फूलों की छोटी सी बगिया में दो खूबसूरत बच्चे होते है साथ ही खूब पैसा और ढेर सारा प्यार होता है।


अचानक आये स्पीड ब्रेकर से मैं हकीक़त की दुनिया मे वापस आयी।


शादी होने के बाद मेरी गृहस्थी शुरू हो गई।मैं सोच रही थी कि अब लाइफ में बड़ा मज़ा आएगा।

लेकिन अफ़सोस !!! शादी की पहली रात गाँव में देवर के घर में हमारा गृहप्रवेश हुआ।जिसकी आजतक उम्र के पाँच दशकों के बाद भी मेरे दिल के किसी कोने में गहरे अंदर तक टिस उठती है कि पति ने वह ठीक नहीं किया था।बेशक वह अपने किराये के घर में ही ले जाते।


शादी के कुछ दिनों के बाद ही पति महोदय शराब के नशे में चूर रात को घर आये थे।इन सब की मुझे बिल्कुल आदत नही थी।मैंने पूछा कि मुझे कहाँ सोना है?उस बात से चिढ़ कर पति महोदय ने अपने घरवालों के सामने मेरी बुरी तरह से पिटाई की थी।


अब आप ही बताईये की क्या एक पढ़ीलिखी और वर्किंग वुमन पति की मारपीट वाली किसी बात को ऑफिस में कहेगी?जब कि उसके पास सीढ़ियों से गिरने वाला ज्यादा suitable कारण मौजूद होता है।

आप क्या कहेंगे इस बारे में? शायद आप के पास इससे भी ज्यादा suitable कारण हो सकता है......




Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract