सरोगेट मां -ना याद करना मुझे
सरोगेट मां -ना याद करना मुझे
"यह क्या कह रहे हैं आप? जिस तरह अपने उन लोगों से मुझे बचाया, मैं तो आपको बहुत महान समझ रही थी । लेकिन आप तो उनमें से ही एक निकले, वह तो पैसे देकर मेरा सदा करना चाहते थे, और आप भी वही सौदेबाजी के साथ मुझे कुएं में गिरने के लिए कह रहे हैं। माफ करिएगा ..यह मुझे मंजूर नहीं…!" कोयल अपने सामने खड़े शख्स से नज़रे मिलाकर बोली ।
"देखो.. तुम मुझे गलत समझ रही हो, एक बार मेरी बातें ध्यान से सुनो.. सब कुछ अच्छे से जान जाओगी । मेरा इंटेंशन तुम्हारे लिए गलत नहीं है, बस मेरी मजबूरी है। प्लीज समझो …!
और मैं तुम्हारे साथ कोई सौदेबाजी नहीं कर रहा , बस तुमसे मदद मांग रहा हूं। तुम्हारी छोटी सी मदद किसी की जिंदगी बचा सकती है, बदले में तुम अपने इच्छा अनुसार मुझसे जो चाहे ले सकती हो…!" उसके सामने खड़े तथ्य ने अपने स्वभाव के विपरीत जब यह कहा तो और सख्त नजरों से उसे देखने लगी ।
"माफ करिएगा.. मैं यह नहीं कर सकती। भले ही मेरा इस दुनिया में कोई ना हो, धोखे में फंसकर इस बड़े शहर मुंबई में फंस गई । लेकिन मैं मरना पसंद करूंगी अपने मान सम्मान का सौदा करना नहीं, मैं चंद पैसों के लिए आपके बच्चे की बिन ब्याही मां नहीं बन सकती । आपने मेरी जिंदगी बचा कर मुझ पर एहसान किया है । आप जो चाहे मुझसे करवा लो... लेकिन यह मैं नहीं करूंगी …!!
और गांव वाले एक बात सच कहते हैं कि शहरी लोगों डबल चेहरा होता है। एक हाथ से मदद करेंगे तो दूसरे हाथ से सौदा। मजबूर लोगों का बहुत खराब फायदा उठाते हैं …!"कोयल गुस्से में जब यह सब बोली तो अब खुद पर काबू कर पाना तथ्य के लिए मुश्किल हो गया ।
"तुम अपनी बकवास बंद करो.. उन लोगों से बचाकर मैंने तुम्हें एक नई जिंदगी दी। और बदले में तुमसे एक मदद ही तो मांगा था ..और तुम मुझ पर ही इल्जाम लगा रही हो। चलो.. मेरे साथ …!" तथ्य गुस्से में बोला और उसने कोयल की कलाई पकड़ ली तो कोयल ने गुस्से में उसे देखा ।
"मुझे आपके साथ कहीं पर भी नहीं जाना .. मुझे अब यहां पर किसी पर भी भरोसा नहीं रहा। सब धोखेबाज है इस शहर में... गांव से लोग सौदा करके मुझे यहां ले आए और अब यहां भी सौदेबाजी खत्म नहीं हुई…!" कोयल उससे अपना हाथ छुड़ाने हुए गुस्से में बोली ।
"मैं तुम्हें तुम्हारी बली देने नहीं ले जा रहा, एक सच तुम्हें दिखाना है। जरूरी नहीं की दुनिया का हर इंसान एक जैसा हो, और तुम जैसा जिसके बारे में सोचो ..वह वैसा ही निकले…!" वह गुस्से में उससे बोला और उसकी कलाई पड़कर खींचते हुए अपने साथ ले जाने लगा ।
"मैंने कहा , छोड़िए मेरा हाथ... वरना मैं शोर मचाउंगी.. यहां भी शायद मुझसे गलती हो गई.. जो मैंने आप पर भरोसा किया …!" वह गुस्से में उससे अपना हाथ छुड़ाने हुए बोलने लगी ।
लेकिन तथ्य उसकी एक बात सुनने को तैयार नहीं था। वह उसे खींचते हुए अपने कार के पास ले आया। उसने उसे कार के पिछले सीट पर बैठाया और खुद भी उसके बगल में बैठ गया। कार के अंदर ड्राइवर बैठा उनका इंतजार कर रहा था ।
"कार हॉस्पिटल की ओर ले चलो..!" उसने अपने ड्राइवर से कहा तो ड्राइवर ने तुरंत कर स्टार्ट कर दिया, वही कोयल घबरा गई ।
"प्लीज.. मुझे जाने दीजिए.. मुझे आपके साथ कहीं नहीं जाना ..!" वह उससे हाथ छुड़ाकर कार से निकलने की कोशिश करने लगी तो तथ्य ने कसकर उसका हाथ पकड़ लिया ।
इसी तरह उसके कार से निकलने और उससे छूटने की कोशिश करती रही , लेकिन उस छूट न पाई ।
और कुछ देर बाद उनकी कार एक बड़े से सिटी हॉस्पिटल के आगे आकर रुकी । तथ्य तुरंत कार से बाहर निकला और कोयल की कलाई कसकर पड़े उसे भी कार से बाहर निकाल और उसी तरह से पकड़ कर वह हॉस्पिटल के अंदर जाने लगा।
वह अब भी उससे अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन उसकी कोशिश काम ना आई , वह उसे लेकर उस हॉस्पिटल के रिसेप्शन से होते हुए लिफ्ट के अंदर घुसा ।
वह हर पल उसका विरोध करते हुए उस पर गुस्सा कर रही थी। मगर तथ्य पर इसका कोई असर नहीं था। वह उसे लेकर एक आईसीयू रूम के बाहर आया ।
उसने आईसीयू का दरवाजा खोला और अंदर दाखिल हुआ। अंदर दो नर्स और एक लेडी डॉक्टर मौजूद थी। वह उसे लेकर उसके सामने पहुंचा और उसने उनके सामने उसकी कलाई छोड़ दी ।
उसने डॉक्टर की ओर देखते हुए पूछा ।," डॉक्टर! अब मेरी वाइफ कैसी है ??!" फिर उनके जवाब का इंतजार करते हुए वह उनके पीछे बेड पर लेटी औरत को देखने लगा ।
बेड पर एक खूबसूरत सी महिला बेहोशी की हालत में लेटी हुई थी। वह उसकी और बढ़ गया। कोयल अब चुपचाप यह सब देख रही थी ।
"मिस्टर तथ्य! अभी तक तो इन्हें होश नहीं आया है .. और कहना मुश्किल है कि इन्हें कब होश आएगा। जिस तरह इनका एक्सीडेंट हुआ था और उनके सर पर चोट लगा है , सक्सेसफुल ऑपरेशन के बाद भी उनके होश ना आने पर मुझे तो यही डाउट है कि यह कोमा में चली गई है ..!" उन डॉक्टर ने बहुत मुश्किल से थूक निगलते हुए कहा ।
उनके मुंह से यह सब सुनकर तथ्य ने एक नजर गुस्से में उन्हें देखा , फिर पलट कर अपनी पत्नी नेहा को देखने लगा ।
और अब वह बहुत गुस्से में कोयल के सामने आकर खड़ा हुआ।
बाकी अगले भाग में 🙏

