STORYMIRROR

anu rajput

Romance Fantasy Others

4  

anu rajput

Romance Fantasy Others

सर्द मौसम की आड़ में बैठा एक लम्हा अतीत का

सर्द मौसम की आड़ में बैठा एक लम्हा अतीत का

1 min
20

वो सर्द हवाओं की नर्मी और 

धुंधली सुबह पे सजता संगीत

कहीं दूर से आता कोई गीत 

मानो दोहरा रहा हो अतीत


जिस गुजरे कल में छूटे हाथ ने

बसंत को पतझड़ में बदल

मौसम और रास्ते दोनों बदल लिए

वो फिर बदल कर 

लौट आया है 

सूखे दरख़्त पर फूल खिलाने 

मुझसे फिर से हाथ मिलाने


अचानक आज की सुबह

वैसी ही सजने लगी थी

बेरंग पड़ चुकी हर दुआ

किसी रंग में बदलने लगी 

मानो वक्त किसी घुमाते पहिये में 

फंसकर लौट आया हो

और लौट आया हो वो शख्स भी 

अपनी नयी कहानी से निकल कर

हमारी पुरानी कहानी का नया किरदार बनकर


पर अब उसे कौन समझाए 

कि नई उलझनों में उलझकर 

अब सुलझना नहीं है

शाख से बिखरे फूलों को 

फिर से खिलना नहीं है


मगर कहीं ना कहीं आज भी 

मेरे किरदार की महक

उसकी कहानी के 

हर पन्ने पर उतरना चाहती है

मेरी इक छोटी सी चाहत 

आज भी पूरी होना चाहती है


उस लम्हे में फिर इक बार संवरना है बस

उजड़ने से पहले इक आखिरी बार बिखरना है बस

इस बार हथेली से मिटा देनी है 

बिछड़ने की सभी लकीर

इस बार खुद ही लिखनी है अपनी तक़दीर 


फिर अचानक,

ख़यालों को वास्तविकता की ठोकर लगी

ये सर्द मौसम के कोहरे में 

कोई धुंधला वहम था मेरा

जो अब मिटने लगा था

रौशनी की चपेट में आकर



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance