Priya Silak

Tragedy Action Inspirational

4.0  

Priya Silak

Tragedy Action Inspirational

सोशियल मिडिया ट्रेड

सोशियल मिडिया ट्रेड

3 mins
24


मेरी एक दोस्त थी, जिसका नाम नेहा था। नेहा को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का बहुत शौक था और वह हर नए ट्रेंड को फॉलो करने में माहिर थी। एक नया ट्रेंड चल पड़ा था, जिसे #GRWM यानी "गेट रेडी विद मी" के नाम से जाना जाता था। पहले तो इसमें लड़कियां सिर्फ सज-धज कर दिखाती थीं—काजल लगाना, झुमके पहनना, बाल सेट करना—ये सब चीजें दिखाई जाती थीं।

लेकिन जैसे-जैसे ये ट्रेंड पुराना होने लगा, लोग इससे एक कदम आगे बढ़ गए। अब लड़कियां मेकअप करने से पहले अपने कपड़े पहनने की पूरी प्रक्रिया दिखाने लगीं। बाथरूम से निकलकर, सिर्फ अंडरगार्मेंट्स में वीडियो बनाना, फिर धीरे-धीरे पूरी ड्रेस पहनना... और इस तरह की वीडियो अचानक वायरल होने लगीं।

नेहा ने भी यही किया। एक दिन उसने बाथरूम से टॉवल लपेटकर बाहर निकली और अपने कमरे में कैमरा ऑन करके वीडियो बनानी शुरू कर दी। उसने ब्रा और पैंटी पहनी, फिर झुमके, काजल और अपनी कुर्ती डाली। नेहा ने इस वीडियो को पोस्ट किया और कुछ ही घंटों में उसका वीडियो वायरल हो गया। उसे लाखों व्यूज़ मिले, और वह बहुत खुश थी कि उसकी पहली ही वीडियो पर इतना अच्छा रिस्पॉन्स आया।

कुछ ही हफ्तों बाद, नेहा का एक इंटरव्यू था। जब वह इंटरव्यू देने पहुंची, तो इंटरव्यूअर ने उसे पहचान लिया। उसने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं आपकी रील्स का बड़ा फैन हूँ। आपके वीडियो वाकई शानदार हैं!" नेहा को नौकरी तो मिल गई, लेकिन कुछ दिनों बाद उसके मैनेजर का व्यवहार बदलने लगा। वह आते-जाते उसे छूने की कोशिश करता, जिससे नेहा असहज हो जाती।

एक दिन उसने खुलकर नेहा से कहा, "तुम मुझे बहुत पसंद हो, कल मेरे फ्लैट पर आओ, साथ में लंच करेंगे और थोड़ा मज़ा भी करेंगे।" नेहा ने साफ मना कर दिया। मगर कुछ दिनों बाद वह फिर से उसे कहने लगा, "चलो, अब तो फ्लैट पर चलते हैं।" नेहा ने फिर से इंकार कर दिया। इस पर मैनेजर हंसते हुए बोला, "प्राइवेट में कपड़े उतारने में शर्म आती है, लेकिन ऑनलाइन पूरी दुनिया के सामने नंगा होना तुम्हें मंजूर है!"

धीरे-धीरे यह बात ऑफिस में फैल गई कि नेहा सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बनाती है। उसके सामने लोग तारीफ करते, लेकिन पीठ पीछे उसे 'वैश्य' कहकर बुलाने लगे। कुछ लोग यह भी कहने लगे कि उसकी नौकरी बस एक बहाना है, असली काम तो लोगों के साथ पैसे लेकर सोना है।

इस सब से आहत होकर नेहा ने अपनी वीडियो डिलीट कर दी और नौकरी छोड़ दी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसकी वीडियो कई अन्य अकाउंट्स पर वायरल हो चुकी थी। वह जहां से वीडियो डिलीट करने की कोशिश करती, वहीं से नए अकाउंट्स पर वीडियो अपलोड हो जाती।

नेहा की इस एक रील ने उसकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया। उसे एक सोशल मीडिया वीडियो बनाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी—अपनी इज्जत और आत्म-सम्मान खोकर।

यह कहानी नेहा की ही नहीं, बल्कि उन कई लड़कियों की है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में अपनी अस्मिता को दांव पर लगा देती हैं। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि जो मॉडल्स और एक्ट्रेसेस ऐसे वीडियो बनाती हैं, उन्हें इसके लिए पैसे मिलते हैं और यह उनका काम है। लेकिन आम लड़कियां, जो सिर्फ व्यूज़ पाने की चाहत में ऐसा करती हैं, अपनी इज्जत खो बैठती हैं।

इसलिए, ट्रेंड को आंख मूंदकर फॉलो करने से पहले सोचिए कि कहीं आप भी नेहा की तरह अपने सम्मान को खोने की राह पर तो नहीं हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy