संवेदनहीनता
संवेदनहीनता
सुजाता के घर बड़ा-सा बेग लटकाए ब्यूटी पार्लर वाली महिला को आता देख आस-पड़ोस आश्चर्य से कहने लगा-
"इस रूप सुंदरी के पति को गुजरे जुम्मा-जुम्मा चार दिन भी नहीं हुए, तो अभी इसे कौन से ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जाना है?"
आखिरकार, सुजाता की करीबी सहेली ने पूछ ही लिया- "सुजाता यह सब क्या है? और क्यों"?
"दरअसल मैंने इसे पेडीक्योर करने के लिए बुलाया है, ताकि कल जब सब मेरे पैर छुए तो उन्हें सुंदर दिखे "। - सुजाता ने जवाब दिया।
