समय-प्रबंधन

समय-प्रबंधन

1 min
361


मेरे चाचाजी का टूरिंग जॉब होने के कारण व्यस्तता के चलते वे न घर की तरफ ध्यान दे पाते, न ही चाची और तीन बेटियों की परवरिश पर। चाची भी नौकरी पेशा थीं, पर इस स्थिति में बार-बार शिफ्टिंग और आना-जाना मुमकिन नहीं था। समय-प्रबंधन की प्राथमिकता को समझते हुए आखिरकार उन्होंने नौकरी छोड़ने के फैसले के साथ ही बेटियों के साथ एक ही स्थान पर रहने का निर्णय लिया।

आज तीनों बेटियाँ अपनी शिक्षा पूर्ण करके इंजीनियर बन गई, यह एक माँ के ही सही-समय पर लिये उचित निर्णय का सफल परिणाम है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational