STORYMIRROR

Ramesh Mendiratta

Abstract

4  

Ramesh Mendiratta

Abstract

शॉपिंग करिये सफल बनिये

शॉपिंग करिये सफल बनिये

1 min
281

खरीदारी ? कोई नहीं करता आजकल 

आज आप की खरीदारी नहीं शॉपिंग है

शॉपिंग है या नहीं यह किस पर निर्भर है?

यही सफल बनने की चाबी है

पूछो कैसे? 

सब्ज़ी आलू खरी द के सफल न बनते लोग?

न ही दाल चावल आटा 

न ही कॉपी किताब खरीद कर

न ही बाजार से सामान ला कर

शॉपिंग कर के कैसे सफल हों ?


फैशन वाले कपड़े सस्ते मे लाओ माल मे बेचो

करोल बाग वाली पर्फुम् को फ्रेंच यूरोप की परफ्यूम की तरह बेचो

चार घण्टे माल मे खाली बिता के देखो समझो,वहाँ क्या कैसे बिकता है

Contact बनेंगे सफल होने के लिए ज़रूरी

नेता अफसर मिलेंगे,क्या पता आप भी बन जाओ

दस बीस हजार का माल उन पे लुटाओ 

इंवेस्मेंट् समझ के


माल मे दो कप काफी पीना भी

माल मे जा के गप्पें लड़ाना भी

Bitching आदि भी

( क्या क्या कहलवाओगे मुझसे ?)

सब के सब आपको सफल बना सकते हैं

मेरे भाई बहनों।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract