STORYMIRROR

शंखनाद हुआ

शंखनाद हुआ

1 min
29.4K


६)

कुछ विकराल चहरेशंखनाद हुआ

प्रभंजो का समावेश

विकराल अलापो का दुर्दांत अंत:क्लेश

जागो पांडवो

युद्ध की घडी आ चुकी है

अट्टहास लगाये काल

सर पे खड़ा है ……..उठो जागो

कौरव रूपी पाप की सेना

खड़ी है कुरुक्षेत्र में

आज धर्म का मान रखने

उतरना है तुम्हे रण भूमि में

शंखनाद हो चुका है

डरावने कुछ वीभत्स

हमला करने को आतुर हैं

समाज में फैले कौरव

द्रोपदी का चीरहरण कर

नाच रहे हैं

समय है धनुष में संधान धरो

और कूद पड़ो रण में ......


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi story from Abstract