STORYMIRROR

निशान्त मिश्र

Drama

4.0  

निशान्त मिश्र

Drama

सेल्फीसुर का आतंक

सेल्फीसुर का आतंक

3 mins
142


कोरोना ने वास्तव में वातावरण को बहुत साफ कर दिया है; नदियों का जल स्वच्छ हो रहा है, कहीं कहीं वायु प्रदूषण ३०० aqi से ३५ aqi हो रहा है, जीव जंतु निर्भीक होकर जंगलों से बाहर निकल रहे हैं, पंक्षियों का भोर में होने वाला विलुप्तप्राय कलरव पुनः नवजीवन का नाद कर रहा है, अन्य रोगों से होने वाली मृत्यु दर घटी है आदि आदि!! कोरोना ने बहुत कुछ साफ कर दिया है !

किंतु कोरोना के सूक्ष्मगर्भ से उसी के समरूप अन्य सूक्ष्मजीवी ने जन्म लिया है - " सेल्फीसुर " ने!! इसमें कोरोना के सभी लक्षण/गुण/अवगुण समान रूप से निहित हैं, जैसे ये स्वयं तो दृश्यमान नहीं है किंतु पीड़ित में इसका प्रभाव स्पष्ट दृष्यगत किया जा सकता है, ये व्यापक है - सीमाओं से परे! कुछ मामलों में ये कोरोना से भी आगे है; जैसे कि ये मात्र देखने से फैल जाता है, इससे पीड़ित रोगी स्वयं को छुपाने का नहीं अपितु दिख जाने को आतुर रहता है! किन्तु दोनों ही सूक्ष्मजीवों की मारक क्षमता समान है; दोनों ही से पीड़ित व्यक्ति दूसरे को छूते ही बीमार कर देता है; एक दैहिक रूप से तो दूसरा आत्मिक रूप से; एक शरीर पर वार करता है तो दूसरा आत्मा पर!! हुआ न " सेल्फीसुर " कोरोना से अधिक शक्तिशाली ?

दो रोटी बांटी, एक सेल्फी; दो केले बांटे, दो सेल्फी; एक किलो चावल दिए, चार सेल्फी; ४ पैकेट बिस्किट दिए, १४ सेल्फी... सेल्फीसुर का आतंक देखिए लोग पुण्य के काम कर रहे हैं और सेल्फीसुर उन्हें अपयश का पात्र बना रहा है !! सब इन्हें ही दोष दे रहे हैं, कोई इन बेचारों की पीड़ा समझ रहा है क्या?? इन्हें देखा था कोरोना काल से पहले, रोटी/केला/बिस्किट बांटते ? ये बिचारे सेल्फीसुर के कहर से ऐसा कर रहे है

ं। 

वस्तुतः ये सज्जनण तो शास्त्रोक्त आचरण का ही निर्वहन कर रहे हैं, लिखा ही है,

"दानं भोगो नाश: तिस्त्रो गतयो भवन्ति वित्तस्य"

अब तक इन्होंने भोग किया, अब दान कर रहे हैं, अन्यथा धन का नाश नहीं हो जाएगा??

अब सामने वाला लज्जा से मरता है तो इसमें इन सज्जन पुरुषों/स्त्रियों का क्या दोष ? रमेश रंजक की ये कविता तो इन सज्जनों पर अत्याचार का मिथ्या दोष करते नहीं थकती,

" देह बहू की, लाज सुता की

डस जाती जब नीच हवेली

आँख झुकाकर, साँस खींचकर

अब तक इसी पेट ने झेली

मुट्ठी बाँध कसमसाता है

भूखा पेट ग़रीब का।"

बताइए एक तो भूखे को खाना खिलाया ऊपर से अपयश भी पाया; सब " सेल्फीसुर " का दोष है, वरन् ये सज्जनगण कभी अपने अत्याधुनिक लखटकिये स्वचालित् दूरभाषा यंत्र के २५ पिक्सली चित्रसंग्राहक में इन फटीचरों, अधनंगों की तस्वीर सहेजते भला ?

क्या ज़माना आ गया है ! ज़रूर इन्होंने चौथ का चन्द्र देख लिया होगा ! आह लगेगी दुराग्रहियों को इन धर्मात्माओं की; पुण्य के काम में भी इन्हे स्वार्थ दिखाई देता है !! 

 चलिए हम आप ही इनकी कीर्ति जग में फैलाते हैं; एक दिया " सेल्फीसुरों " की मुक्ति हेतु, क्षमा करें, सेल्फीसुर का ग्रास बने उन देवतागणों को अपयश से बचाने हेतु भी यही तो प्रेरणास्रोत हैं हमारे समाज में !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama