STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Tragedy

2  

Nandita Srivastava

Tragedy

सबा

सबा

1 min
581

सबा एक बहुत ही बढ़िया बिटिया है। उसको देख लो बहुत बढ़िया लगती है। है तो सॉवली सी पर गढ़न बेहतरीन। सबसे खूबसूरत चीज बतायें उसका धीमे बात करना और सादगी से रहना। सबा रो रही है। हमको बहुत खराब लगा। अरे हमारी बिटिया और रोये हज़म नहीं हो रहा था। पता चला शौहर से परेशान है। वह शौहर जिसके साथ विदा हुयी थी, वह भी दान दहेज़ लेकर। ससुराल में जाकर पता चला वह तो पहले से ही शादीशुदा है। चलो कोई नहीं रह लेंगे सौत के साथ पर वहां तो सास ससुर ननद नदोई सब मारपीट करना बुरी नजर डालना ही नहीं कोशिश भी करते थे। जब तलाक या घरेलू हिंसा का मुकदमा चला तो मेडिकल होने बाद सबा फूट फूट कर रोयी और बोली ऑटी इस आदमी को बिलकुल माफ़ नहीं कर पाउंगी। इसने हम को नंगा कर दिया, अब हमारे सामने एक नयी सबा थी चलिये उसके लिये दुआ करें कि वह अपने मकसद में कामयाब हों।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy