STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Others

1  

Nandita Srivastava

Others

मनु के निष्पाप आँसू

मनु के निष्पाप आँसू

1 min
482

मनु यानि हमारे जीवन के नायक एक तरह से कहूँ तो पुरूष की छवि जो थी मन में एकदम से सटीक बैठते हैं। एक बार की घटना साझा करना चाहूँगी जब मनु के आँसुओं को हमने बहते हुये देखा तब एहसास हुआ की पुरूष का मन भी कितना कोमल होता है। वह भी धड़कता है किसी के लिये, आखिर काहे ना हो शिव ने यह संरचना भी तो सुंदर ही बनायी है।

एक दिन हम लोग बैठकर बहुत ही सुंदर समय बिता रहे थे कि बरसात की छोटी छोटी बूंदे चेहरे को छू रही थी और हमने मज़ाक में कह दिया कि आप के जीवन में कोई और भी है हमारे अलावा? अरे बस फिर क्या कहना था कि आँखों से बरसात की बूँदों की तरह आँसू बह निकले और मुंह से कोई बात नहीं, उस दिन हमको एहसास हुआ कि हम मनु के लिये क्या है, वाकई में पुरूष भी किसी को टूटकर चाह सकते है यह एहसास किया।


Rate this content
Log in