साइबर क्राइम्स
साइबर क्राइम्स
तनु अपनी जिंदगी के मुकाम पर हासिल कर ली थी। उसका आनलाईन शापिंग कि दुकान बहुत प्रसिद्ध थी। तनु एक भोली भाली लड़की थी। साइबर हेर फेर में उसे पता नहीं था।कब उसका अकाउंट हैकिंग हुआ उसे पता ही नहीं चला।आज उसके कंपनी कि बात छोड़ दिजिए वो खुद भी ठीक से खुद को नहीं समझ पा रही है।आइए चलते हैं तनु के अतीत में क्या हुआ उसके साथ। पिता के मृत्यु के बाद बड़ी बेटी होने के कारण घर कि सारी जिम्मेदारी उस पर ही थी। उसने आनलाईन शापिंग मॉल खोली जहां से आप आनलाईन खरीद सकते हैं। तनु जब आफिस गयी तो उसके जिमेल पर एक मैसेज आया कि आप बिजनेस में मेरे साथ पार्टनरशिप करेंगी। तनु बिना सोचे समझे हां कर दिया। उसने कहा आप अपना ओटीपी शेयर किजिए। आपके खाते में कुछ पैसे भेजने है।
तनु बिना सोचे समझे ओटीपी शेयर कर दी। बेशक उसके खाते में कुछ रुपए भेज दिया जाता है, किंतु उसका अकाउंट हैक कर लिया जाता है।जब भी क्रेता अपना रुपया तनु के अकाउंट में भेजता है, तो वह रुपया तनु के खाते में नहीं जाता है। ऐसे करते करते उसके सारे रुपए ऐसे ही ले लिया जाता है।एक दिन ऐसा आता है, कि उसका कंपनी डिफोल्ट कर जाता है।
ये सारी बातें तनु साइबर विभाग को बताई। साइबर विभाग के बहुत मेहनत के साइबर क्रिमिनल्स पकड़ा गया।सतर्क रहें सावधान रहें।यह एक ऐसा आनलाईन युग जहां लोग खामोश हैं और आनलाईन बहुत ही शोर है। आपलोग मेरी सहायता करें सावधान रहें। साइबर क्राइम को खत्म करें।
बिना सोचे समझे कोई फैसला न करें। हमारी लड़ाई साईबर क्रिमिनल्स के खिलाफ। फिर मिलते हैं नई कहानी के साथ तब तक के लिए राम राम।
