STORYMIRROR

रंग

रंग

1 min
4.3K


सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा था। लोग-बाग बहक रहे थे। शहर में नए बने पुल की दीवार पर किसी ने लिखा,

"हमारा मज़हब ज़िंदाबाद !"

दूसरे दिन किसी ने लिख दिया,

"हमारा धर्म राष्ट्र बनकर रहेगा।"

तीसरे दिन फिर किसी ने लिखा,

"2020 तक फलाना इस्तान !"

फिर किसी ने इन तीनों इबारतों पर कूची फेर दी।

उस पर रंग बिरंगे फूलों के चित्र बना दिए।

कई लोगों ने इस चित्र की बड़ी प्रशंसा की। कइयों ने तो वहां खड़े होकर उस चित्र के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी !

अब लोग फूलों की तस्वीर शेयर कर रहे थे...।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama