STORYMIRROR

रिजॉल्यूशन

रिजॉल्यूशन

3 mins
1.1K


हमारे मोहल्ले में एक मिसेज तितली रहती हैं उनके नाम के अनुरूप उनका व्यवहार भी है, एक घर से दूसरे के घर में जाना और इधर की बात उधर लगाना उनके व्यक्तित्व की खासियत है। जब भी कोई व्यक्ति मिसेज तितली से मिलता है तो ऐसे बातें करता है जैसे वो किसी सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू दे रहा हो, क्योंकि जरा सी बात जबान से फिसली नहीं कि देखते ही देखते मोहल्ले की ब्रेकिंग न्यूज बन जाएगी। खुद की तारीफ करना और दूसरों में ढूँढ-ढूँढ कर बुराई निकालना मिसेज तितली की बेहतरीन कला है।

आज सुबह जब मैं अपनी बच्ची को स्कूल बस में बैठाकर घर वापस आने को मुड़ी रास्ते में मिसेज तितली मिल गई, मुझे देखते ही उन्होंने कहा-

कैसी हैं आप ? न्यू ईयर की पार्टी में भी नहीं दिखी।

"मै ठीक हूँ, ऑफिस के कुछ काम की वजह से न्यू ईयर की पार्टी में नहीं आ पाई।"

इतना भी क्या काम करना कि इंसान अपनी जिंदगी में मजे ही ना कर पाएँ। नए साल की पार्टी बहुत ही शानदार थी, और सभी ने मिलकर न्यू ईयर का रिजॉल्यूशन भी लिया।

तो मैंने कहा "यह तो बहुत अच्छी बात है वैसे भी नए साल में कुछ नया करने का संकल्प जरूर लेना चाहिए।"

अरे लेकिन रिजॉल्यूशन लेने से क्या होता है उसे पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। सब कोई मेरे जैसे थोड़े ना होता है कि जो ठान ले वो कर के दिखाए मैंने कहा था कि पूरे साल सुबह -सुबह एक घंटे वॉक करूँगी और देखिए मै वॉक कर रही थी कि आप मिल गई।

"वॉक करने के दो फायदे होते है पहला स्वास्थ अच्छा रहता है, दूसरा वॉक करते हुए कई दोस्तों से मुलाकात हो जाती है" यह मैंने थोड़ा उनको खुश करने के लिए कहा।

तब मुस्कुराते हुए मिसेज तितली ने कहा "मेरे साथ ही मिसेज बिटल ने भी वॉक करने का रिजॉल्यूशन लिया था, लेकिन दो दिन वॉक करके अब गायब ही हो गई। मिसेज कैटल ने भी स्विमिंग करने का रिजॉल्यूशन लिया था, लेकिन चार - पांच दिनों के बाद उनकी भी स्विमिंग बंद हो गई। मै तो कहती हूँ नए साल का ऐसा रिजॉल्यूशन लेना चाहिए जो पूरा किया जा सके सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए कुछ नहीं करना चाहिए।"

"आप बिल्कुल सही कह रही मिसेज तितली लेकिन अब मुझे चलना चाहिए नहीं तो मैं ऑफिस के लिए लेट हो जाऊँगी।"

अरे, जाने से पहले आप अपना न्यू ईयर रिजॉल्यूशन तो बताते जाइए।

"मेरा नए साल का रिजॉल्यूशन यह है कि मैं अपने देश, अपने शहर, अपने घर और यहाँ तक कि मुझसे जुड़े किसी भी व्यक्ति की कोई बुराई नहीं करूँगी।"

यह सुनते ही मिसेज तितली तेज कदमों से आगे बढ़ गई।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi story from Drama