प्यार का कोई मोल नहीं
प्यार का कोई मोल नहीं
" नैना भाभी आपको ऐसे गिफ्ट नहीं देना चाहिए।आप कुछ और इंतजाम करती ये मेरे स्टेटस का भी तो सवाल है" ननद शैला ने कहा।
नैना ने शैला के जन्मदिन पर एक साधारण सूट दिया क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे और आजकल आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही थी एक अच्छे गिफ्ट के लिए।
ननद के कहने पर नैना को बहुत शर्म महसूस हुई और सोचने लगी प्यार और एक दूसरे से लगाव हमारे दिल की सबसे सुंदर और पवित्र भावना है। इसे उपहार के बंधन में नहीं बांधा जा सकता। इंसान की भावनाएं ज्य़ादा अहमियत रखती हैं। कीमती उपहार नहीं।
ननद की सास यह सब देख रही थी और उसे नैना का लटका हुआ मुँह अच्छा नहीं लगा।
ननद की सास ने कहा "बहू अपनी भाभी के प्रेम को देखो कितने प्यार से वह यह उपहार लाई है। उसकी कीमत का आंकलन मत करो। ननद शैला ने यह सुन अपना सर झुका लिया।
