STORYMIRROR

rekha karri

Romance

3  

rekha karri

Romance

प्यार का इज़हार

प्यार का इज़हार

1 min
178

प्रणव को मालूम ही नहीं चला कि कब वह नेहा से प्यार करने लगा है । उसमें अपने प्यार को जताने की हिम्मत भी नहीं थी । एक दिन उसकी बहन ने बताया कि नेहा को देखने के लिए लड़के वाले आ रहे हैं । बस दौड़कर उसने नेहा का हाथ पकड़कर कहा मैं तुमसे प्यार करता हूँ । तुम्हें किसी और का होते हुए नहीं देख सकता । नेहा हँस रही थी तभी उसके माता-पिता और प्रणव के माता-पिता कमरे से बाहर आए और कहने लगे कि चलो प्रणव अब तो तुमने अपने प्यार का इज़हार कर दिया नहीं तो हम डर रहे थे कि तुम बिना अपने प्यार का इज़हार किए अपने दिल में ही अपनी बात को दबा दोगे । कोई बात नहीं है देर आए दुरुस्त आए कहते हुए सब हँसने लगे । तभी किसी के घर में रेडियो में गाना बज रहा था प्यार किया तो डरना क्य।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance