पत्र

पत्र

1 min
342


काकुल 9 वर्ष का, दिल की बीमारी से पीड़ित एक बेहद ही उत्साही बचा था। पढ़ने के साथ साथ वो डांस में भी अव्वल रहता। उसकी कमज़ोरी थी, सलमान खान; उसे देखते ही उसकी मूवी को पूरा देखना उसकी ज़िद्द थी।

उसकी फोटो को अखबार से नकल कर अपने पास जमा करना उसका शौक़।

उसके नाम से काकुल के चेहरे पर अलग ही रौनक़ आती।

वो उससे मिलने की जिद्द करता मगर,माँ चाँद तारे तोड़ के तो लादे मगर इतने बड़े कलाकार को कैसे अपने बच्चे से मिलवाए। बस झूठे लारे देती रही।

एक दिन काकुल ने बेहद खूबसूरत पत्र अपनी टूटी फूटी भाषा मे सलमान खान को लिखा कि वो उससे मिलने चाहता है और वो जब उसके घर मिलने आएंगे, तब वो उन्हें एक मोबाइल गिफ्ट करेगा। जिसे उसने चित्रित भी किया।

काकुल अचानक एकदिन बहुत बीमार पड़ा, उसका लिवर फैल गया और धड़कन 150 पर पहुंच गई, आँखों में सलमान से मिलने के सपने सँजोये, अपने पत्र छोड़ वो सदा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चला गया।

कब तक सम्हालती उन पत्रों को, उसकी अनेक यादों के संग उन्हें भी विसर्जित कर दिया। कभी दोबारा न भेजने के लिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy