Avinash Agnihotri

Tragedy

4  

Avinash Agnihotri

Tragedy

ऑनलाइन क्लासेस

ऑनलाइन क्लासेस

1 min
228



रिया को चिंतित देख उसके पति ने जब इस चिंता का कारण पूछा,तब वह बोली "वाट्सप पर अथर्व के स्कूल से मैसेज आया था।कल से उसकी ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो रही है,जो अलग अलग विषयो के तहत करीब तीन घण्टे चलेगी।"

उसकी बात सुन तब पति बोला,"तुम चिंता न करो रिया अथर्व अपने कुछ पीरियड मेरे मोबाइल से अटेंड कर लेगा।और कुछ तुम्हारे मोबाइल फोन से,इससे हम भी अपने अपने मोबाइल फोन का उपयोग आसानी से कर सकेंगे।"

उसकी बात सुन फिर रिया उससे बोली "तुम मेरी बात समझे नही अनुज,यहां प्रश्न ये नही है कि वह किसके मोबइल फोन का उपयोग करेगा।बल्कि हम जो अबतक उसे यह समझाते आए हैं।

कि बच्चो को मोबाइल फोन का उपयोग नही करना चाहिए, क्योकि इससे उनकी आंखों को नुकसान पहुँचता है।और इसके साथ लगातार कई घण्टो तक एक ही जगह बैठे रहने से,उनका शारीरिक विकास भी बाधित होता है।

तो तुम ही बताओ अब भला क्या कहकर उसे घण्टो मोबाइल चलाने के लिए देंगे।क्या इस तरह हम खुद ही उसकी नजरों में झूठे साबित नही हो जाएंगे?"



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy