Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Praveen Gola

Tragedy

2.7  

Praveen Gola

Tragedy

नई शिक्षा नीति

नई शिक्षा नीति

1 min
92


"सर एक मिनट मैं अभी आया ", ये कहकर रजत अपनी ऑनलाइन क्लास की वीडियो बिना बंद करे ही कमरे से बाहर निकल गया । मुझे इस तरह से उसके चले जाने पर झुँझलाहट तो बहुत हुई , पर क्या करता ... अब तो जैसे विद्यार्थी को कुछ कहना भी अपने पेट पर लात मारने जैसा हो गया है क्योंकि कोरोना महामारी के चलते सभी होम ट्यूशन बंद हो गई हैं और जो थोड़ी बहुत बची हैं उन्हे विद्यार्थियों की शर्तों पर ही पूरा करना पड़ता है ।

मैं अपनी गहरी सोच से अभी ठीक से बाहर भी नहीं आ पाया था कि अचानक अपने कैमरे में हुई हलचल देखकर चौंक गया । मेरे सामने रजत की मम्मी बिलकुल नग्न खड़ी थीं । शायद वो इस बात से अनभिज्ञ थी कि रजत के लैपटॉप का कैमरा खुला हुआ है और गलती से उस कमरे में अपने कपड़े बदलने चली आईं ।

मेरे पास अपनी पलकें मूंदने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था । आज मैं कहीं मन ही मन सरकार की इस नई शिक्षा नीति को कोस रहा था जिसने ना जाने कितने ही घरों के भेद बंद कमरे की चारदीवारी के बाहर लाकर खोल दिये हैं ।


Rate this content
Log in

More hindi story from Praveen Gola

Similar hindi story from Tragedy