Praveen Gola

Inspirational

4  

Praveen Gola

Inspirational

शहर

शहर

1 min
340


एक बार एक छोटी सी लड़की थी जो अपने माँ-बाप से बहुत प्यार करती थी। उसे अधिक से अधिक समय अपने माँ-बाप के साथ बिताना पसंद था। वह हमेशा उनसे सीखना चाहती थी और उनसे नई चीजें सीखने का मौका ढूंढती रहती थी।

एक दिन उसके माँ-बाप ने उसे बताया कि आने वाले दिनों में उसे दूसरे शहर जाना होगा। छोटी सी लड़की ने यह सोचकर दुखी हो गई कि वह अपने माँ-बाप से दूर हो जाएगी।

फिर उसके माँ-बाप ने उसे एक कहानी सुनाई। वह कहानी थी कि एक नाव जो समुद्र में खो गयी थी, लोग उसे खोजने के लिए समुद्र में निकल पड़े थे। नाव के इंजन में एक जादुई शक्ति थी, जो नाव को स्वयं संभाल लेती थी। अंत में लोगों ने नाव को खोज लिया और समुद्र से नाव को निकाल कर सुरक्षित किया।

इस कहानी से छोटी सी लड़की को यह सीख मिली कि उसके माँ-बाप भी उसके लिए उससे भविष्य की चिंता करते हैं और उसे सुरक्षित करने के लिए ही उसे दूसरे शहर भेज रहे हैं। लड़की भी नाव के इंजन की तरह किसी जादुई शक्ति से खुद को संभाल लेगी और अपने लिए एक बेहतर कल का निर्माण करेगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational