नानी दादी का कच्चा-बच्चा दिल
नानी दादी का कच्चा-बच्चा दिल
यह दिल कच्चा बच्चा है। इसमें एक बच्चा बसा हुआ है। जो बच्चों के साथ में अपने बचपन के लम्हे चुरा लेता है, चुन लेता है। जब पूरा घर बच्चों की किलकारी यों से गूंज उठता है तब
एक नानी एक दादी के मुख से कच्चे बच्चे दिल की कहानी कह जाता है सुनिए
मैं हूं 4 बच्चों की नानी , एक बच्चे की दादी ।
जब छुट्टियों में तुम आते हो।
और मुझ पर अपना प्यार लुटाते हो।
तब मुझको अपना बचपन बहुत याद आता है। तुम सब जने छुट्टियों में आकर जिस तरह से नानी नानी करके आगे पीछे घूमते ,
कभी नानी हमको मिल्क शेक दे दो।
कभी नानी मेरी पसंद की दाल बना दो।
कभी नानी हमारे साथ खेलो ।
नानी हमको मिठाई बनाना सिखाओ ।
क्या मजा आता है तुम्हारे साथ में।
मेरे को ऐसा लगा कि मैं तुम्हारे साथ सब करते करते अपनी उम्र को भूल गई।
मुझे बहुत अच्छा लगता है।
जब तुम आते हो, और जब तुम वहां अपने घर पर से भी मुझे बहुत याद करके हमेशा वीडियो कॉलिंग करके मुझसे बात करते हो।
तुम यह अच्छी तरह से जानते हो, कि नानी घर में रहकर हमको एंटरटेन करेगी ।
और नाना बाहर ले जाकर, तो तुम्हारी दोनों से अलग-अलग डिमांड्स भी बड़ी अच्छी रहती है। और कितनी प्यारी डिमांड होती है।
वह तुम्हारा प्यारा कलरव शोर।
अपना मोनोपोली खेलना। मुझे शतरंज सिखाना। वह तुम्हारा नाना के साथ में फुटबॉल खेलना, क्रिकेट खेलना, सब बचपन की तरफ ले जाता है। तब मन कच्चा बच्चा हो जाता है।
नानी के पीछे पड़कर कहानियां सुनना एक ही कहानी को बार-बार सुनना।
और सब कहानियों को इकट्ठा करके एक कहानी बनाकर सुनाना ।क्या मजा आ जाता है। वो खुशी की डील, हिंदी सीख लूंगा।
आप इंग्लिश सीखोगे।
छोटी छोटी सी बातों पर मस्ती से इतराना।
नानी की गोदी में चढ़ जाना ।
बात बात में मम्मी को बोलना माय नानी इस बेस्ट मुझे एक गौरवशाली नानी बना देता है। कैसे तुम बोलते हो नानी वी लव यू ।
आधी तुम्हारी इंग्लिश और आधी तुम्हारी हिंदी अनाया का लंबी-लंबी बातों में सब सिखाना। और बताना, बहुत मस्ती करवाता है।
बहुत याद आता है। वह तुम्हारा केक बनाना नानी से गुलाब जामुन और अखरोट बर्फी ,खोपरा बर्फी बनाना, सीखना ,सब खुद करना। और खुश होना और सब को खिलाना बहुत याद आता है। हमको बच्चा बना देता है ।
ओर क्रिश का हिंदी में खाली तीन वर्ड याद रखना। हेलो दादी आप कैसी हो, मैं अच्छा हूं। नमस्ते ,ओके। फिर ब्रिटिश इंग्लिश में गिटर पीटर करना , दादी की गोदी में घुस जाना ।
बहुत मस्ती करना। छिप छिप कर देखना।
दादी की सोफा कुर्सी पर दादी बैठी है या नहीं बैठी हो तो जाकर गोदी में घुस जाना।
बहुत याद आता है। बचपन बहुत याद आता है। दिल तो कच्चा बच्चा है ।बच्चों के साथ बच्चा बन जाता है। दादा के साथ दौड़ने के खेल और दादी के साथ बैठकर खेलना बहुत याद आता है। जब तुम सब साथ होते हो तो लगता है, समय यह लम्हे यहीं ठहर जाएं।
जितना इस समय को एंजॉय कर सकें करें।
यह समय बहुत याद आता है ।
कोरोना के कारण आई दूरी नहीं तो हम अभी मिल लेते सब साथ होते ।
फिर मिलेंगे जल्दी जब तक वीडियो कॉलिंग पर तुम बहुत याद आते हो। बहुत प्यार बरसाते हो।
