Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!
Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!

Gita Parihar

Drama

3  

Gita Parihar

Drama

मरीन ड्राइव पर पड़े कंकरीट ब्ल

मरीन ड्राइव पर पड़े कंकरीट ब्ल

2 mins
126


ये काँक्रीट ब्लाक टेट्रापाड कहलाते हैं,

अब इन्हें टेट्रापाड क्यों कहते हैं , क्योंकि इनकी चार भुजायें होतीं हैं, यदि ३ होतीं तो ये ट्राइपाड कहलाते।

इन्हें क्वॉड्रापाड , टेटरागान भी कह सकते हैं।

ये मुम्बई की मरीन ड्राइव रोड को छूते हुए समन्दर में पड़े है, इसका कारण है इनके द्वारा समुद्र की लहरों के प्रकोप को कम कराना।

इनकी बनावट में ही इनकी विशेषता छुपी हुई है

 ये इनकी बनावट से स्वयं स्थिर है।

दूसरा ये आसानी से इंटर्लॉक पोजीसन में आ जाते हैं।

तीसरा इनकी बनावट और रखने के अन्दाज़ से हमेशा आने वाली समन्दर की लहरों और उनके अति तेज प्रहार को सहन कर लेने की शक्ति और लहर के प्रकोप को कम करना काफ़ी उपयोगी है, जो समुन्दर से लगी हुई सड़क और अन्य किसी इमारत को लहरों के प्रकोप से बचाती है।

इनके बीच की जगह, गति से आते जल को आगे, पीछे, ऊपर, नीचे जाने का मार्ग भी प्रशस्त करती है।

इनसे कई हानियाँ भी हैं , इंसानो के एक छोटे से फ़ायदे के लिए जैसे की एम्बैंक्मेंट और रोड या समीपवर्ती इमारतों की नीव को बचाने में तो ये समर्थ हैं , किंतु प्राकृतिक रूप से ये पर्यावरण हानि पहुँचने वाले हैं.क्योंकि समुद्र की लहरों का ये प्राकृतिक तरीक़े से निस्पदंन होने से रोकते हैं।

ये तेज़ लहरों के साथ किनारे की ओर आने वाले समुद्री जीवों की चोट का और उनकी मौत का कारण बनते हैं। देखने में ये पूरे नैसर्गिक दृश्य को असहनीय भी बनाते ही हैं, इसलिए बहुत सारे देशों में इन्हें प्रतिबंधित किया है।


Rate this content
Log in

More hindi story from Gita Parihar

Similar hindi story from Drama