मलयाली लड़की
मलयाली लड़की


कैसे है आप लोग आशा करते है कि आप लोग कुशल मंगल से होंगे,हम भी टीक ही ठाक है,दो तीन दिन से मलयाली लड़की के मसले में ही उलझे रहे वह भी करोना के समय में,
आप को लगता होगा कि कौन सी ऐसी बात है तो सुनिये यह किसी अमीर घराने में काम करती थी ,जब लाँक डाउन शुरू हुआ तो उस बेटी को घर से निकाल दिया गया कितने दुर्भागय की बात है कि जो भाषा भी नहीं जानती है,और ना जगह कहाँ रह रही है बस काम कराने के लिये नौकरानी चाहिये तो ले आये यह कैसी संवेदना है और कैसी मानवता जो बस खाली मतलब को ही समझती है।
फिलहल उसका इंतजाम हो गया और अब वह सुरक्षित है।