मौन आक्रोश

मौन आक्रोश

1 min
1.6K


पोलिंग बूथ में लाइन में लगा मुन्ना अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहा था। मन में एक उथल-पुथल मची थी। बढ़ती महंगाई ने उसकी कमर तोड़ कर रख दी थी। पहले तो फिर भी काम चल जाता था। पर अब बहुत मुश्किल हो गई है।

पढ़ा लिखा बेटा बेरोज़गार था। जवान बेटी जब कॉलेज के लिए निकलती थी तो मन में डर रहता था कि सुरक्षित आएगी या नहीं। इन सबके बीच आज वह वोट डालने आया था।

अपनी बारी आने पर भीतर गया। दस्तखत कर उंगली पर निशान लगवाया फिर वोटिंग मशीन की तरफ चला गया। कौन सा बटन दबाना है वह पहले ही तय कर चुका था। विपक्षी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबा कर उसने सत्ता पक्ष के दंभ को अपना मौन आक्रोश दिखा दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama