माँ कुछ तो बोलो ?
माँ कुछ तो बोलो ?
माँ कुछ तो बोलो ?
मेरी माँ का मृत्यु हो चुकी
कितना दुख, कई मुसीबतें
कई कोने से बेटा बेटी आना है
मगर क्या करें ?
कोई आ न पाया !
कुछ भी परिवहन नहीं ?
बंद, करफ्यू, एक दम रोक
क्याकरें हम लोग ?
कोराना का प्रभावित
भगवान जाने कितनी मुसीबत
राम राम ये सब मगर क्यूँ में ?
सिर्फ उनके जयेष्ट पुत्र ने
सब कुछ कर चुका ?
क्या करें ?
तकदीर को कोई नहीं जानता ?
दिल में गम और
आंख में नम
अंत में काम
सोचती हूं माँ
क्यों छोड़ कर गई तुम ?
इतना परेशान में ?
