STORYMIRROR

Sohel Khan

Horror

4.0  

Sohel Khan

Horror

लेडी ड्रॅकुला - पार्ट 4

लेडी ड्रॅकुला - पार्ट 4

3 mins
16

कुछ देर बाद जेनिफर नॉर्मल हो गई । अब आवाजें आना बंद हो गई थी ,की तभी एक और आवाज आई लेकिन इस बार हल्की हल्की खटखटाने की आवाज आ रही थी ,जेनिफर ने उसका कुछ जवाब नहीं दिया तो बाहर से आवाज आई ,जेनिफर दरवाजा खोलो मुझे अंदर आना है। बाहर लूसी की आवाज सुनकर जेनिफर दरवाजा खोला और पूछा - तुम यह क्या कर रही हो लूसी? लूसी ने कहा,मुझे अकेले सोने में डर लग रहा था इसलिए मैं यहां तुम्हारे पास आ गयी। जेनिफर ने कहा,क्या इससे पहले दरवाजा तुमने पीटा था? लुसी ने कहा, नहीं तो, मै तो अभी अभी उठकर आई हूं । जेनिफर ने कहा, छोड़े चलो सोते है।

दोनों बेड पर जाकर सो गई ,बेडपर एक ही रजाई थी तो दोनों उसमें ही सो गई ,कुछ देर बाद लूसी ने उठकर देखा तो जेनिफर सो चुकी थी और उसका सर दूसरी तरफ था, जब उसने जेनिफर को सोया हुआ पाया तब उसे यह मौका ठीक लगा खून पीने के लिए। 

लूसी उठकर बैठ गई और जेनिफर के करीब जा बैठी, उसके बाद उसके दांत बाहर आने लगे, देखते देखते उसके दो दांत ओंठ के बाहर आ गए, आँखें लाल हो गई और हाथ के नाखून बड़े बड़े और सफेद हो गए । लूसी ने बिना देर किए जेनिफर के गर्दन पर अपने दांत चुभा कर निकल लिए , और फिर खून बाहर आने लगा। इस दौरान जेनिफर थोड़ा हिल गई लेकिन उसकी नींद नहीं खुली और वो ऐसे पड़ी रही जैसे बहुत गहरे नींद में हो। जैसे जैसे खून निकलता लूसी उसे पी जाती लूसी का मुंह उसकी गर्दन पर ही था, तभी उसे समझ आया कि ईरान सारा खून पीना सही नहीं है,फिर उसने गर्दन पर फैला हुआ सारा खून साफ कर दिया और सो गई। उसकी प्यास अब भी बाकी थी उसे और लोग चाहिए जिनका वो खून पी सके। पर वो फिलहाल के लिए सो गई।

सुबह डेविड ने दरवाजा खटखटाया, उसकी आवाज सुनकर लूसी उठी और दरवाजा खोला। डेविड जेनिफर के न उठने पर उसके पास जाने लगा तो लूसी ने उसे रोक दिया और कहा कि नई उठाकर ले आती हु बाहर तुम जाओ। डेविड ठीक है कहकर वहां से चल गया। लूसी जेनिफर के पास गई और उसके गर्दन के निशान देखने लगी तो निशान ज्यादा गहरा नहीं था और नहीं ज्यादा साफ दिख रहा था।

लूसी ने जेनिफर को उठाया और कहा कि चलो बाहर डेविड इंतेज़ार कर रहा है। जेनिफर उठने लगी तब उसे महसूस हुआ जैसे उसके अंदर बहुत कमजोरी आ चुकी है हाथ पाव एकदम सुन्न हो गए थे जैसे लंबे सफर से चलती आई हो उसे अब भी नींद आ रही थी। लेकिन डेविड रुक हुआ है यह सुनकर वो जैसे तैसे उठी और फ्रेश होकर बाहर आ गई।

आगे की कहानी जानने के लिए पढिए - लेडी ड्रॅकुला पार्ट 5


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror