लेडी ड्रैकुला - पार्ट 2
लेडी ड्रैकुला - पार्ट 2
डेविड ने उस लड़की से जाकर पूछा ,,क्या हुआ क्यों रो रही हो? और इस सुनसान इलाके में रात को अकेले क्या कर रही हो? उस लड़की ने कहा,,, मैं इस शहर में काम की तलाश में आई थी ।
डेविड - तुम्हारे पॅरेंट्स कहा पर है?
लड़की - मेरा इस दुनिया में अब कोई नहीं बचा। मैं छोटी थी तब मां-बाप गुजर गए, फिर मै दादी के साथ रहने लगी लेकीन पिछले महीने वो भी चली गयी। घर में कुछ दिनों का राशन था और गांव मे मुझे कोई काम नही दे रहा था, और घर भी रेंट पर था।
डेविड उसकी बातें गौर से सुन रहा था फिर डेविड ने पूछा - तुम यहां तक कैसे पहुंची?
लड़की - घर के मालिक ने कहा, या तो किराया दो या फिर कल तक घर खाली कर दो, मैंने दादी के दिए कुछ पैसे लेकर शहर आ गई, यह सोचकर कि शायद कोई मुझे काम दे।
वो दोनों वहीं बैठकर बातें करने लगे थे । तभी इक जोर का हवा झौंका आया और डेविड की छत्री टुट कर दुर जा गिरी। फिर डेविड उसे अपने साथ अपने घर लेकर जाने लगा ,रास्ता अभी भी बहुत काटना था। चलते चलते डेविड ने पूछा ,,,तुमने अपना नाम नहीं बताया,क्या नाम है तुम्हारा।
लेडी-मेरा नाम लूसी है। तुम्हारा क्या नाम है?
डेविड- डेविड
दोनों यूंही बाते करते चल रहे थे । कुछ देर बाद वो घर के करीब आ चुके थे जैसे ही डेविड उस लड़की को लेकर सोसाइटी में जाने लगा ,गली के कुत्ते लूसी को देखकर भौंकने लगे ।डेविड ने बहुत कोशिश की लेकिन वो कुत्ते न तो चुप हो रहे थे,और ना ही उनसे दूर जा रहे थे, तब लूसी का चेहरा कुत्तों के तरफ नहीं था,तभी लूसी डेविड के पीछे खड़े रहकर कुत्तों की तरफ देखकर उने घूरने लगी, उस वक्त लूसी की आँखें सुर्ख लाल हो गई थी और मुंह से खून की हल्की सी धार बाहर आने को हो रही थी। इससे कुत्ते दूर तो हो गए लेकिन अभी भी जोर जोर से भोंक रहे थे।
थोड़ा चलने के बाद वो घर पहुंच गए । डेविड ने दरवाजा खटखटाया तो डेविड की मां ने दरवाजा खोला । डेविड के घर में डेविड ,उसकी मां( मैरी), उसके पापा (जोनस ), और एक छोटा भाई (पीटर) था जो अभी 10,,,12 साल का ही होगा । वो दोनों अंदर गए अंदर जाकर डेविड ने अपनी मां को सारी कहानी बताई ,फिर डेविड के मां ने लूसी से कहा,,,
मैरी- कुछ दिन तुम हमारे यह पर ही रुक जाओ, जब तुम्हारी जॉब लग जाए फिर चाहे यह रहो या वहा जाओ।
लूसी - जी ठीक है आंटी ,
उसकी बोली सूरत और मायूसी देखकर डेविड के घरवालों ने उसे अपने घर रहने के लिए कहा।
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़े ,,,,,,,,लेडी ड्रैकुला पार्ट-3

