STORYMIRROR

Sohel Khan

Horror

4.0  

Sohel Khan

Horror

एक हसीना थी

एक हसीना थी

3 mins
27

यह कहानी कल्पनिक है, इसका वास्तविक नाम, जगह से संबंध नही है ।

काली रात, चारो तरफ अंधेरा, आज चांद भी आसमान मे नही था । रनवीर ने आज कुछ ज्यादा ही देर करदी ऑफिस से लौटने मे, रात के 12 बजने के करीब हो गए और बस स्टैंड अभी 15 मिनट के दुरी पर था। रास्ते पर कीसी तरह कि कोई आवाजाही नही थी। रनवीर का गाँव वहा से दुर था इसलिए और कल कि छुट्टी भी थी तो उसने सोचा आज रात यही सोया जाए। यह सोचकर वो बस स्टैंड पर बैठ गया। वैसे रणवीर निडर, हैंडसम, और लड़कियों का शौकीन था, लेकिन उसकी एक आदत बहुत बुरी थी, वो लड़कियों से शादी के वादे करता और उनका इस्तेमाल करके फिर छोड़ देता था, ऐसा उसने कई लड़कियों के साथ किया था ।

उसने देखा बस स्टैंड पर एक ही बल्ब जल रहा था और उसकी भी रोशनी ज्यादा नही थी। कुछ देर बैठने के बाद कुछ आवाजें रनवीर के कानो पर पडी, उसने पलट कर देखा लेकिन कोई नजर ना आया उसने सोचा शायद कोई भरम हुआ है क्योंकि आवाज कीस चीज की थी यह नही पता। तभी फिर से आवाज आयी, उसने गौर से सुना वह पैरों के चैन की आवाज थी, रनवीर ने पलट कर देखा वो आवाज एक दिवार के पिछेसे आ रही थी। रनवीर आवाज की तरफ मुह कर के देखने लगा। उसे अभी किसी भी बात का डर नही था, लेकिन रणवीर को नही पता था उसके साथ आगे क्या होने वाला है ।

आवाज के साथ साथ एक लडकी रणवीर के सामने आयी और उसके आगे वाले कुर्सी पर बैठ गयी। रणवीर अपने फोन मे देखने लगा लेकिन फोन मे नेटवर्क नही था फिर उसने फोन बंद करके बैठ गया। लेकिन उसकी नजर बार बार उस लडकी के तरफ जा रही थी । लडकी दिखने में खूबसूरत और हसीन थी इसलिए रणवीर की नजर उसपर से हट नही रही थी, रणवीर उठा और लडकी के पास जाकर बैठ गया और उससे उसका नाम पूछने लगा लेकिन लडकी का इसपर कोई जवाब नही आया । ऐसे ही बैठे बैठे रणवीर ने लडकी के हाथ पर हाथ रख दिया अब रणवीर की नियत मे बुराई आ चुकी थी, वो सोच रहा था रात का वक़्त है और यह और कोई नहीं ।

उस लडकी ने सर नीचे किया और अपना असली रूपमे आ गयी लेकिन रणवीर अब भी इससे बेखबर था, उसकी नजर सिर्फ लडकी के छुपे जिस्म पर थी, उसका हाथ लडकी के हाथ पर था जो एकदम जला हुआ था लेकिन रणवीर अपनी ही धुंध मे था । फिर रणवीर ने कहा अपना चेहरा तो दिखाओ, जैसे ही लडकी ने चेहरा उठाया रणवीर की चीख निकल गयी, क्या खौफनाक मंजर था, उसका चेहरा जला हुआ जगह जगह खून के रेले बह रहे थे और सडी हुई बदबू आ रही थी। 

रणवीर माफी की भीख मांगते हुए इधर उधर भाग रहा था लेकिन उस लडकी ने उसे पकड लिया और उसके दोनों हाथो को कंधो से उखाड़ दिया, रणवीर की चीख बडी भयानक थी, उसने रणवीर को नीचे लेटाया और अपने बडे बडे नाखून उसके पेट मे धँसा दिया, रणवीर जोर जोर से चिल्ला रहा था लेकिन उसकी पुकार सुनने वाला कोई नहीं था । अब लडकी की आत्मा रणवीर के अन्दर गयी और उसे छत पर ले गयी और एक लोहे के गज पर उड़ी मार दी, गज सीधा रणवीर के सर को फड़ता हुआ उपर निकला और की जान चली गयी । आत्मा बाहर आयी और जोर जोर से कहने लगी तुम जैसे हर वहशी आदमी को मार दूंगी, और एक भयानक हंसी के साथ वो गायब हो गयी ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror