STORYMIRROR

Sohel Khan

Horror

3  

Sohel Khan

Horror

लेडी ड्रैकुला - पार्ट 5

लेडी ड्रैकुला - पार्ट 5

4 mins
19

तीनों जंगल घूमने चले गए, जेनिफर को देखकर डेविड को लगा कि शायद वो बीमार है, उसने जेनिफर से पूछा क्या हुआ तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है शायद? जेनिफर ने कहा , हा थोड़ी थकावट सी लग रही है मुझे लगता है हमें घर चलना चाहिए। ये सुनकर डेविड ने घर जाने का फैसला किया । लूसी को बताए बिना कार बुक करदी। थोड़ी देर में कार आ गई , डेविड ने कहा अपना सामान पैक करो हम जा रहे है इसपर जेनिफर तो राजी हो गई लेकिन लूसी ने पूछा, हमें आए 1 ही दिन हुआ है तो हम इतने जल्दी वापस क्यों जा रहे है? डेविड ने कहा मुझे अर्जेंट काम आ गया है जाना होगा । 


तीनों वहासे निकल गए और कुछ देर बाद घर पहुंच गए, घर आते ही जेनिफर सोने चली गई, मैरी ने पूछा क्या हुआ है जेनिफर को, डेविड ने कहा , कुछ नहीं थोड़ी थकी हुई है, फिर जेनिफर ने अपने पापा को फोन किया और तबियत खराब कहकर आने को कहा। उसके मा बाप फौरन आ गए उनका घर करीब ही था तो वक्त नहीं लगा और जेनिफर उनकी इकलौती औलाद थी । वो दोनों आए उस वक्त डेविड के पापा भी घर पर थे। जेनिफर के साथ बात करने के बाद वो सब एक हॉल में बैठकर बाते करने लगे और बाते करते करते बात जेनिफर और डेविड की शादी तक पहुंच गई। सब राजी हो गए जेनिफर भी राजी हो गई और दोनों फैमिली मिडिल क्लास ही थी। ये सब बाते लूसी कमरे में छुपकर सुन रही थी और अपने प्लान बना रही थी।


शादी कि तारीख 10 दिन पर ही तय रखी थी , और वो करीब आ रही और अब पीटर बीमार सा रहने लगा क्योंकि लूसी हर रात पीटर का खून पीती थी इसलिए उसकी हालत भी खराब होने लगी डॉक्टर को बताने पर उसने कहा कि देर से सोने, या खान पीने में कमी वजह से हो रहा हो। शादी के एक दिन पहले जोनस ने चर्च के फादर को अपने घर बुला लिया । उस वक्त लूसी घर में नहीं थी वह डेविड के साथ शोपिंग करने गई थी। जोनस ने पीटर को बुलाया लेकिन पीटर के शरीर में अब उठने की ताकत नहीं थी वो दिन भर बेड पर सोया रहता।


फादर खुद ही देखने गए उन्होंने पीटर को देखा उसका बुखार चेक किया जब उन्होंने उसके गर्दन के थोड़ा नीचे हाथ डाला तब उन्हें कुछ महसूस हुआ उन्होंने पीटर का शर्ट उतार कर देखा तो उन्हें दो निशान नजर आए। फादर फौरन समझ गए और खिड़की की तरफ देखने लगे , जोनस ने पूछा क्या हुआ फादर, फादर ने कहा क्या यह अकेला कही घूमने जाता है? जोनस ने कहा, नहीं फादर यह अकेला कही नहीं जाता और नहीं बिना बताए बाहर जाता है। फिर फादर ने कहा मुझे यह बताओ यह खिड़की रात में खुली रहती है? जोनस ने कहा हो सकता ये यह अकेला सोता है और कुछ दिनों से लूसी इसके साथ सो रही है।


ये लूसी कौन है? फादर ने पूछा । जोनस ने कहा कि डेविड कुछ दिन पहले एक अनाथ लड़की को घर लेकर आया था उसे कम की जरूरत थी अब उसे कम मिल गया है । और अब भी वो यही पर रहती है अच्छी लड़की है। अब कहा है वो? फादर ने पूछा। वो आज डेविड के साथ शॉपिंग के लिए गई है, क्या हुआ आप बताए मुझे आखिर बात है? इसपर फादर ने कहा, ये कोई बीमारी नहीं है पीटर को, बल्कि ये किसी पिशाच का काम है। जोनस इसपर हैरान हो गया उसने पूछा पिशाच ऐसा कैसे करेगा जबकि ये दिन भर घर में ही खेलता है। फादर ने कहा, देखो जोनस ये पिशाच कही तरह के होते है जैसे कुछ चमगादड का रूप ले सकते तो कोई धुएं जैसा बन सकता है और कोई कैसी भी नकल कर सकता या रूप ले सकता यह तक के इंसानों का भी और ये खून पीते ताकि और ज्यादा जीवित रह सके और यह स्त्री और पुरुष दोनों का रूप ले सकते है।


आगे की कहानी जानने के लिए पढ़िए - लेडी ड्रैकुला पार्ट 6


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror