लड़की पटाने के तरीके
लड़की पटाने के तरीके
एक लड़का लड़की को एक दूसरे से प्यार हो जाता है ।लड़का लड़की को प्रपोज करता है। प्रपोजल भी कोई ऐसा वैसा नहीं है। बिल्कुल stylish प्रपोजल होता है। और बाते एसी की समझो इस दुनिया से परे।
उस लड़के ने देख रखा था कि हर प्रेम कहानी में ऐसा ही होता है। और थोड़ा अलग dialouge सुन के लड़की बहुत जल्दी इम्प्रेस हो जाती है ।
यही सब सोच के लड़की पहुँचा लड़की के पास, उसे proposal करने। बड़ी हिम्मत करके वो उससे अपने दिल की बात कहता है। वो भी कुछ इस अंदाज में ,
अगर तुम हाँ कह दो ,
तो चांद तारे तोड़ लाऊँ तुम्हारे लिए ।
घटाओ को मोड़ लाऊँ तुम्हारे लिए ।
ये सुन के लड़की मन ही मन सोचने लगी पगला बावला तो नहीं हो गया है। कैसी बहकी बाते कर रहा है ।
फिर लड़के के आगे कहा
तुमसे मेरा दिन है, तुमसे मेरी रात।
तो लड़की सोचने लगी कहीं ये मुझे sun तो नहीं समझ बैठा है ।
फिर उसने कहा
तुमसे मेरा चैन है। तुमसे मेरा क़रार।
तो लड़की फिर सोचने लगी कहीं ये मुझे अपना चिलम तो नहीं समझ रहा है ।
मगर फिर भी इतना सुन के लड़की मुस्कुरा दी। उसकी मुस्कान से अब लड़के को थोड़ा थोड़ा यकीन हो गया कि लड़की पटने वालीं है ।
लेकिन फिर भी अभी कुछ और dialouge मारने पड़ेंगे। ये सोच के ही लड़के ने एक और dialouge चिपका दिया ।

