कर्फ्यू का आठवां दिन
कर्फ्यू का आठवां दिन


"मैडम जी घर पर ही रहना बाहर मत निकलना क्योंकि कोना वायरस के लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।"
" हां सर! हर जगह वही खबर है कि घर पर ही ररहें,क्या करें सर हम तो घर पर ही रह रहे हैं लेकिन और लोगों को कैसे समझाएं यह बात समझ में नहीं आ रहा है।चाहे कोई भी टीवी चैनल हो, फ़ेसबुक, हो यूट्यूब हो ,हर जगह एक ही बात सब जगह कही जा रही है कि लोग अपने ही घर में रहें। कुछ लोग अपने माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वह घर पर ही रहें बाहर ना निकलें इसी में हमारी भलाई है लेकिन सर कितने लोग इस बात को मान रहे हैं?"
"मैडम जी गोयल साहब का जरूर ध्यान रखना उनको बाहर मत जाने देना।"
"नहीं सर, उनको मैं नहीं जाने दे रही हूं क्योंकि बच्चे हैं वही जो जरूरत का सामान होता है वही ले आते हैं वह भी मैं कम से कम ही कोशिश करती हूं क्योंकि इस कोरोनावायरस का क्या भरोसा कहां से किस वस्तु के माध्यम से आ जाए इसलिए बहुत ही कम भेजती हूं सर पता नहीं मन ही मन में एक डर समाया हुआ है कि आगे क्या होगा?"