STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Tragedy

2  

Kawaljeet GILL

Tragedy

करे तो क्या करें

करे तो क्या करें

1 min
233

घर से दूर आकर वो नौकरी कर रहा था

उसका जॉब ही कुछ ऐसा था कि

उस वक्त पर्सनल कॉल्स नही ले सकते थे

इतने बड़े शहर में अकेला रहना

अपने काम खुद करना पैसे कमा के घर भेजना

घर पर लौटते ही भूख के मारे जान निकल जाती उसकी

खुद कुछ बनाना पड़ता खुद दस काम और निपटाओ

उसपर ये फ़ोन की घंटिया बजने का सिलसिला शुरू हो जाता

नौकरी के लिए कर्ज लेकर आया था किसी पराये देश में

कभी एक का फ़ोन कभी दूजे का फ़ोन

जिंदगी ने परेशान कर दिया एक तो दो दो शिफ्ट काम करो

ऊपर से यह फ़ोन कॉल पीछा नही छोड़ते

प्रेमिका अपना रोना रोती रहती

माँ बहन अपना दोस्तो को हर पल शिकायत रहती

बेचारा भला मानुष क्या करे

उसकी प्रॉब्लम कोई समझ नहीं रहा था

दिल मे उसके बार बार आता कि बस अब और नहीं


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy