सही उपयोग करो

सही उपयोग करो

2 mins
562


कविता और रजनी दोनों बचपन की सहेलिया है दोनों की दोस्ती की मिसाल दुनिया में मशहूर है दोस्ती दोनों की लाजवाब थी दोनों के स्वभाव मेंं बहुत अंतर था एक कंजूस पैसा बचाने वाली कविता और रजनी उससे विपरित पैसा उड़ाने वाली।

दोनों की शादी एक ही शहर मेंं हो जाती है दोनों के पति अच्छे घरो से अच्छा कमाने वाले है दोनों की दोस्ती शादी के बाद भी पहले जैसी ही रहती है

कविता बहुत समझदार है उसकी ससुराल मेंं बहुत इज़्ज़त है वो अपने पति से मांग कर जो भी पैसे लेती उनका इस्तेमाल सही ढंग से करती कविता का पति भी उसकी सहेली रजनी की भांति पैसे उड़ाता रहता है पर कविता पैसे बचाती रहती उसने उन पैसो से अपने परिवार का भीमा भी करवा दिया कि वक्त बेवक्त जरूरत न आ पड़े कुछ पैसे जमा कर लिये और जेवरात भी खरीदे

पति के बटुए से लिये पैसे वो संभालकर रखती थी।

जब कि रजनी पैसो का दुरुपयोग करती रहती हर वक्त घूमने फिरने बाहर खाने पीने पर उझाड देती उसका पति उसको बहुत समझाता पर वो मौज मस्ती मेंं मस्त रहती एक बार उसके पति को कुछ पैसो की जरूरत होती है पर रजनी के पास एक रुपया भी बचत कर तौर पर नही होता तब उसके पति को घर गिरवीं रखना पड़ता है।

उससे विपरीत कविता अपने घर पर आए संकट को हमेंशा खुद ही पार लगा लेती है उसके पति को इसीलिए उसपर गर्व रहता है।

पैसा ऐसी माया है जो आनी जानी है इसका सही उपयोग करेंगे तो आपको कभी कोई तकलीफ नही देखनी पड़ेगी

पति के बटुए से निकाले हुए पैसों का सही उपयोग हो तो अच्छा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational