STORYMIRROR

Sandhya Chaturvedi

Tragedy

2  

Sandhya Chaturvedi

Tragedy

खत

खत

1 min
465

अनिता की शादी को पूरे 10 साल हो गए थे। लेकिन फिर भी रवि की याद को दिल से मिटा ना पाई।

आज जब मयंक से झगड़ा हुआ, ना जाने क्यों रवि बहुत याद आ रहा था।

अनिता ने पेपर और पैन लिया और एक खत लिखा ,जिसमे दिल की हर बात लिखनी चाही थी कि कैसे वो उसे आज भी याद करती है। मयंक के साथ उस का जिस्म तो है पर रूह कहि रवि के पास ही छूट गयी। हँसती तो आज भी है, पर खिलखिलाना भूल गयी।

सोचा था कि रवि को दिल का हाल बताऊँ।

पर वो खत लिखा और लिख कर कभी भेजा ही नहीं, क्योंकि रवि दिल में तो था पर पता उस के पास था ही नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy