STORYMIRROR

Sandhya Chaturvedi

Tragedy

3  

Sandhya Chaturvedi

Tragedy

गरीबी और मजबूरी

गरीबी और मजबूरी

1 min
794

आज अमेरिका के राष्ट्रपति भारत में आ रहे हैं।चारो तरफ सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल तैनात है।देश की उन्नति के लिए यह एक अहम कदम है।मैंने अखबार की सुर्खियों को पढ़ते हुए सड़क पर देखा,एक सन्नाटा छाया था।गाड़ी के शीशे को नीचे किया तो देखा बाहर कोने में एक बूढ़ा कुछ गोद में छिपाये रो रहा है।

गाड़ी से उतर कर उस बूढ़े व्यक्ति से पूछा "आप क्यों रो रहे है?"क्या बात है?क्या मैं आप की कुछ मदद कर सकता हूँ?"

बूढे व्यक्ति ने अपनी गोद से चादर हटाते हुए कहा कि "मेरी बीवी को तेज बुखार है और हस्पताल जाना था लेकिन सारे रास्ते बंद हैं ,समझ नहीं आ रहा क्या करूँ।बस इस की मौत का इंतजार कर रहा हूँ, क्योंकि पुलिस वालों ने बताया ,रास्ता दो दिन तक नही खुलेगा, कौन हूँ मैं ,विदेशी मेहमान पधारे हैं,गरीब लोगों को दूर रहने की सख्त हिदायत है।" शायद गरीबी और गरीब व्यक्ति से सभी पल्ला झाड़ लेते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy