STORYMIRROR

Sunita Mishra

Tragedy

3  

Sunita Mishra

Tragedy

खोखला सुख

खोखला सुख

1 min
522

नीड़ गेटेड कॉलोनी, पूर्ण सुविधा युक्त, मैडिकल, लाईब्रेरी, मनोरंजन, मैस, सिनीयर सिटीजन की सुविधा सम्पन्न फ्लैट। जिनमें वृद्ध दम्पति,और किसी में अकेले ही, शेष जिन्दगी गुलज़ार किये थे।

"क्या बात है शर्मा, नाइस वॉच, बेटे ने भेजी?

"हांजी, कल ही उसका फ्रेंड आया था। तमाम गिफ्ट मेरे और अपनी माँ के लिये भेजे उसने। "

"परदेस में रहकर भी कितना ध्यान रखते है। आप को तो पता है मेरी वाइफ को अस्थमा है। साहिबजादे स्वीडन से कह रहे थे पापा मम्मा का अच्छे से अच्छा इलाज कराना। पैसों की चिंता मत करना"। "

"अरे साहिब, हमारी पोती तो क्या इंग्लिश बोलती है। तीन की है अभी। बिल्कुल अंग्रेजों की तरह। उसकी दादी तो गद गद हो जाती है"


"ये तो बताये, कौशल जी को नहीं रहे पन्द्रह दिन हो गये, उनका बेटा आया अभी की नहीं "

"इतनी दूर से आना कहाँ आसान। "

"विद्धुत शवदाह गृह से आसानी हो गई है अब"

"अब मुखाग्नी के लिये पुत्र की जरुरत नहीं रही।

"मरने वाले को क्या पता चलता, उसे मुखाग्नि मिली या विद्धुत शवदाह गृह "-कहते हुए किसी रिटायर्ड वृद्ध का गला भर्रा गया।


दूर से मिलते ये महंगे गिफ्ट, ये पैसा, ये आश्वासन, कितने खोखले सुख में जी रहे है हम--शर्मा जी सोच रहे थे।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy