STORYMIRROR

Parakh jain

Romance

3  

Parakh jain

Romance

कहानी: विश्वास और समझ का रिश्ता

कहानी: विश्वास और समझ का रिश्ता

2 mins
111


वंशीधर आधुनिक विचारों के व्यक्ति थे। उन्होंने अपनी बेटी सुधा को हमेशा हर प्रकार की स्वतंत्रता दी। वह मानते थे कि पाबंदियां व्यक्ति के विकास में बाधा डालती हैं। सुधा को न कभी रात में बाहर जाने से रोका गया और न ही लड़कों से दोस्ती करने पर। वंशीधर का विश्वास था कि लड़के और लड़कियों के बीच दोस्ती सिर्फ प्रेम से नहीं, बल्कि आपसी समझ और सहयोग से भी हो सकती है।


वंशीधर के खुले विचारों के बावजूद, वह अपनी बेटी से यह अपेक्षा रखते थे कि वह उनसे कोई बात न छिपाए। सुधा भी अपने पिता के इस विश्वास का मान रखती थी और हर बात उनसे साझा करती थी। जब सुधा को एक लड़का, मनोज, पसंद आता है, तो वह बिना झिझक यह बात अपने पिता को बताती है।


वंशीधर यह सुनकर आश्चर्यचकित नहीं होते, बल्कि सहजता से पूछते हैं, "मनोज कैसा है? तुम उसे क्यों पसंद करती हो?"

सुधा मुस्कुराते हुए कहती है, "पापा, वह बहुत अच्छा है। मुझे हमेशा खुश रखता है, मेरा ख्याल रखता है, मुझे तरह-तरह के उपहार देता है, और मुझसे सच्चा प्यार करता है।"

वंशीधर शांत रहते हुए जवाब देते हैं, "यह सब तो ठीक है, लेकिन क्या तुमने कभी उसके अवगुणों पर भी ध्यान दिया है?"


सुधा चौंककर कहती है, "नहीं, पापा। मनोज में कोई अवगुण नहीं है।"

यह सुन वंशीधर मुस्कुराते हुए कहते हैं, "बेटा, ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसमें कोई अवगुण न हो। यहां तक कि मुझमें भी कमियां हैं। मुझे गुस्सा जल्दी आता है और अगर कोई काम समय पर न हो, तो मैं बहुत ज्यादा बोलने लगता हूं। यही वजह थी कि मैंने तुम्हारी मां से शादी से पहले ही कह दिया था कि मेरी इन आदतों को समझकर ही फैसला लें। हमारा रिश्ता इसीलिए मजबूत है, क्योंकि हम एक-दूसरे की कमियों को स्वीकारते हैं।"


वंशीधर ने समझाते हुए कहा, "शायद तुमने मनोज को अभी पूरी तरह से नहीं जाना। अक्सर शुरुआत में लोग केवल अपनी अच्छाइयां दिखाते हैं। किसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए यह जरूरी है कि हम सामने वाले की अच्छाइयों के साथ उसकी कमियों को भी समझें और उन्हें स्वीकार करें।"


सुधा सोच में पड़ जाती है। वंशीधर उसे समय देते हुए कहते हैं, "मनोज से अपना रिश्ता आगे बढ़ाने से पहले, उसे अच्छे से जानो। उसकी अच्छाइयों और बुराइयों दोनों को समझो। मैं तुम्हारे हर फैसले में तुम्हारे साथ हूं।"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance