कामवाली बाई की बेटी
कामवाली बाई की बेटी
क्या आप सोच सकते है,एक कामवाली बाई, कितने घरों में जाकर काम करती होगी? शायद दो या तीन|पर क्या दो या तीन घरों में काम कर लेने से उसकी जरूरते पूरी हो जाती होंगी, शायद नहीं| अगर वो अकेली अपने घर में कमाती हो| उसका पति नहीं हो या शराबी हो तब क्या होता होगा?अगर उसे एक घर एक हजार रूपये मिलते हो तो कुल मिलकर दो या तीन हजार|
एक दिन मैंने अपने घर में काम करने वाली बाई से पूछा
”आंटी आप कितने घरों में काम करती है”?
उन्होंने कहा,”मैं पांच घरों में काम करती हूँ|
मैंने पूछा,”एक घर से आपको कितने रुपये मिलते है”?
उन्होंने बताया कि, हर घर से एक जैसे रुपये नहीं मिलते|जैसे एक घर से 1500 तो दुसरे घर से 800, कुल मिलाकर महीने के 6000 कम लेती हूँ|एक बेटा है जो छोटा-मोटा काम करता है|फिर मैंने पूछा
”हर घर में काम करते हुए आपको एक-डेढ़ घंटा तो लग जाता होगा|
फिर घर पर जाते-जाते तो आप थक जाती होंगी और घर के भी काम तो आपको ही निबटाने पड़ते होंगे|
इस पर उन्होंने कहा,” नहीं बेटा, घर पर मेरी बेटी रहती है| वो घर के सारे काम कर के रखती है| खाना भ बना देती है|
मुझे आश्चर्य हुआ कि इनकी बेटी तो 12 साल की है| वो इतना काम कैसे कर सकती है और अगर वो हर पर काम करती है तो स्कूल कब जाती होगी, मैंने पूछा| तो इस पर आंटी ने कहा
” हमारे बच्चे तो 5 साल से ही काम करने लग जाते है| पढ़ लेख के होगा क्या? अंत में तो उसकी शादी ही करनी है और इसीलिए मैं ज्यादा घरों में काम करती हूँ कि कुछ तो पैसे बचा पाऊं|
मैंने कहा आप ये गलत कर रही है| आपको उसे पढ़ना चाहिए| सिर्फ किसी सरकारी स्कूल में नाम लिख वाने से कुछ नहीं होगा| आप भले ही यहाँ आधे घंटे काम करें जिससे कि आपको घर पहुचने में जल्दी हो पर आपको उसे पढ़ना चाहिए| अगर वो पढ़ लिखकर कुछ बन जाती है तो आपको ही उसपर नाज़ होगा| मैं भी उसे घर पर पढ़ा दूंगी ताकि उसे दिक्कत नहीं हो, और क्या आप चाहेंगी कि आपकी भी यूँ घरों में घूम-घूम कर काम करे, नहीं न | तो बताएये आपने क्या सोचा है?
आंटी ने कहा,” हाँ बेटा आपने सही कहा मुझे आपने सही राह दिखाई है| मैं अपनी बेटी को अपने जैसा नहीं बनाने दूँगी और आज ही से मैं उसे आपके पास पढ़ने के लिए भेजूंगी, ताकि उसे अपनी पढाई पूरी करने में कोई दिक्कत नहीं हो| धन्यवाद बेटा आपने मेरी आँखे खोल दी|
अब मैं भी खुश थी कि एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से मैंने बचा लिया| क्या आपने कभी आपनी कामवाली बाई से ये सब पूछा है?.......
