STORYMIRROR

SPK Sachin Lodhi

Action Inspirational Others

4.0  

SPK Sachin Lodhi

Action Inspirational Others

जिंदगी की हकीक़त

जिंदगी की हकीक़त

1 min
14

आज के लोग 40 साल में शादी करेंगे, 45 तक बच्चे होंगे, और बच्चे जब 5 साल के ही होंगे, तो मां बाप बुड्ढे हो जाएंगे, और 20 साल के बच्चे होंगे तब तक तो राम राम क्या ही बोलूं।
और बच्चों की शादी की उम्र तक बुड्ढे होकर हिल डुल के जरूर निपट ही जाएंगे, अपने बच्चों की शादी तो देख ही नहीं पाएंगे।

पैसे को लेकर नहीं मरोगे, जिनके लिए सफल होना है, जब उनकी ही खुशी देखने का मौका नहीं मिलेगा तो succes का क्या आचार डालेंगे। सफलता, जिम्मेदारी को महत्व दो, लेकिन इनकी आड़ में संस्कारों को मत भूलो, शादी की सही उम्र 21 से 25 तक रहती है, ज्यादा भी तो 30 तक। फिर उसके बाद तो बीमारियां शुरू, खासकर शहर वालों को 17 रोग घेर लेते, हर घर में एक मरीज मिल जाएगा, जो ज्यादा मीठा नहीं खा सकता, तीखा नहीं खा सकता, खट्टा नहीं खा सकता, केवल खा सकता है, तो ढेर सारी डॉक्टर की टेबलेट। तो क्या मतलब ऐसी जिंदगी का...!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action