जहरीली चाल
जहरीली चाल
बहुत पहले की बात है। एक बहुत पैसे वाले सेठ उनकी लड़की थी।
वह बहुत ही आवारा बदचलन टाइप थी ।उसका काम पढ़ाई कम आवारागर्दी, पिक्चर, लड़कों के साथ में घूमने जाना, डिस्को जाना, जोर से फास्ट ड्राइविंग सड़कों पर इधर-उधर, हर किसी के साथ में कार दौड़ाना, कार में घूमना ऐसा सब था। और बहुत ही आधुनिक थी।
वह अपनी डायरी रोज लिखती थी, कि आज उसने क्या किया, और वह क्या सोचती, उसके मां-बाप इस सब बात से बहुत ही परेशान थे।
उनको यह परेशानी थी कि मेरा इतना नाम है और मेरी बेटी बिल्कुल मेरे कहने में नहीं है।
वे हमेशा उसको बहुत समझाने की कोशिश करते।
मगर बचपन में उसको बहुत माथे चढ़ाया था तो वह उनकी कोई बात नहीं सुनती थी और बहुत बदतमीजी से पेश आती थी।
ऐसे में एक दिन सेठ ने हार कर अपने दोस्त को हकीकत बताई।
और उनसे पूछा कि वे क्या करें, किस तरह से इस लड़की को लाइन पर लाएं। यह तो मेरी नाक कटवा देगी ।
मेरी समाज में इतनी पूछ है, और इसकी करतूतों के कारण मेरा सिर सिर शर्म से झुक जाता।
अपने समाज में तो कोई से शादी करने को तैयार भी नहीं है।
उनके दोस्त ने बोला यह आपकी इकलौती बेटी है । उसको पता है, कि आपकी सारा धन दौलत है इसकी ही है।
अगर आप कुछ ऐसी शर्त रखो की उससे यह बेटी लाइन पर आ जाए।
उनका दोस्त सलाह देता है कि उसको बोलो कि अगर तू अच्छी तरह रहेगी, और मेरी कहे अनुसार शादी करेगी तो मैं यह जायदाद तेरे नाम करूंगा।
नहीं तो तेरे को इस जायदाद से बेदखल कर दूंगा।
लड़की को तो पैसे से ही मतलब था। उसने सोचा थोड़े दिन मैं अपना व्यवहार बदल देती हूं।
तो उसने अपना व्यवहार थोड़ा अच्छा कर लिया। थोड़े दिन वह घर में रहने लगी अच्छी तरह पढ़ने लगी।
उस सेठ के वहां बहुत सारे काम करने वाले लोग थे थे । इसमें से यह लड़का बहुत सीधा सुलझा हुआ था और होशियार था। वह उनको बहुत अच्छा लगता था। उन्होंने उससे अपनी बेटी के लिए शादी की बात करी ।
पहले तो लड़के ने बहुत मना करा।
मगर फिर मिलने की शर्त रखी लड़की से। वो तो काफी नाटक कर रही थी, अच्छी तरह रहने का।
उसको वह ठीक लगी। और उसने शादी के लिए हां कर दी।
दोनों की शादी हो गई। शादी के बाद पहले दिन से ही लड़की ने अपने रंग बदल दिया ।
शादी के बाद वह ससुराल पहुंची रणचंडी का रूप धारण कर लिया।
रात में तैयार होकर डिस्को जाने लगी आधे आधे कपड़े पहन कर।
उसके सास-ससुर ससुर और पति ने उसको मना करा तो उनसे बहुत ही बदतमीजी से पेश आने लगी।
बोलती है अगर तुमने जरा सा भी कुछ करा मुझको, कुछ भी कहा तो मैं तुम सबको जेल के हवाले कर दूंगी।
तुम्हारे विरुद्ध में दहेज का और प्रताड़ना का केस लगा कर, तुमको सबको जेल के अंदर भेज दूंगी।
इसलिए तुम लोग मेरे रास्ते में मत आना। वह लोग डर जाते हैं।
एकदम सीधे-साधे लोग होते हैं। उन्होंने सपने में भी कभी सोचा नहीं था कि उनके वहां ऐसी लड़की आएगी।
दूसरे दिन वह लड़का अपने ससुर के पास जाता है और उनको सारी हकीकत बताता है, कि आपने कैसी लड़की मेरे माथे मंड दी अब मैं क्या करूं।
तो उसके ससुर साहब बोलते हैं मैं देखता हूं क्या कर सकता हूं। थोड़ी देर बाद में वह लड़की वहां पहुंच जाती है, और उनसे जायदाद मांगने लगती है।
और बोलती है कि आपने बोला था कि शादी कर लेगी तो मैं तेरे को जायदाद का वारिस बना दूंगा।
अब मुझे आप मेरा हिस्सा दे। और उनसे लड़ने लगती हैं।
वे बोलते हैं मुझे तेरा पैसा तभी मिलेगा, जब तू तेरे ससुराल में अच्छी तरह रहेगी। और वह भी तेरे पति के द्वारा तेरे को मिलेगा ।
मैं पैसा पति के नाम करूंगा। वह पांव पटक की हुई अपने घर की ओर चली जाती है।
और अपने ससुराल में जाकर सबको बहुत धमकाती है, और बोलती है अगर तुम लोगों ने मेरे पिताजी को शिकायत करी तो मैं तुम सबको जेल के हवाले कर दूंगी।
और सुसाइड कर लूंगी। और यह आरोप तुम्हारे माथे दूंगी कि तुमने मेरा खून किया ।अब बेचारे ससुराल वाले तो बहुत डर जाते हैं उसको कुछ नहीं कहते ।
उसका फायदा उठाकर वह अपने दोस्तों को घर बुलाती है। शराब की पार्टी करती है बहुत कुछ करती है।
मगर तो भी वह डर के मारे कुछ भी इसके पिताजी को नहीं बोलते हैं, और कोई एक्शन नहीं लेते हैं ।
मगर एक दिन उस लड़के से रहा नहीं जाता है ।और वह उसके पिता को फ़ोन कर देता है।
घर में शराब वाली पार्टी चल रही होती है। उसके पिता आकर नजारा देखते हैं ।
उनको लगता है कि मैंने बेचारे सीधे-साधे लोगों को कैसे नरक में धकेल दिया।
मेरी बेटी के कर्म यह क्यों भुगते । उस लड़की को बहुत डांट लगाते हैं। वही सबके बीच में उसको मारते भी हैं। और गुस्सा हो कर घर चले जाते हैं।
दूसरे दिन सुबह में सब सो रहे होते हैं, तब वह लड़की अपनी डायरी में कुछ लिख रही होती है। कुछ प्लान वान बना रही होती है इन लोगों को फंसाने का।
और रसोई में जाकर झूठा झूठा सा जलाकर मारने का नाटक करने के लिए अपने ऊपर थोड़ा सा तेल डालती है, और आग लगा लेती है। मगर उसने सोचा नहीं था कि वह पूरी जल जाएगी ।
उसने नायलॉन की नाइटी पहनी होती है। और उसके कपड़े आग पकड़ लेते हैं। वह चिल्लाने लगती है, एकदम उसका पति आता है। और उसको बचाने की कोशिश करता है। उसके हाथ भी जल जाते हैं। मगर वो उसको नहीं बचा पाता वह 90 परसेंट जल जाती है ।
उसको हॉस्पिटल ले जाते हैं। पुलिस उसका बयान लेने आती है, तो वह यही बयान देती है कि मुझे इन लोगों ने जला दिया।
और मर जाती है ।पुलिस उनको पकड़ कर ले जाती है। यह उसका उनसे ससुराल वालों से बदला लेने का और अपने पिता से बदला लेने की एक जहरीली चाल थी जिसमें वे सब फंस जाते हैं।
उसके पिता बोलते हैं कि यह हमारा दामाद ऐसा नहीं कर सकता ।
हमारी लड़की ही ऐसी थी ।मगर पुलिस नहीं मानती है। बोलती है मरता हुआ इंसान झूठ नहीं बोलता।
मगर यहां तो जहरीली चाल चल दी उसने तभी उसके पिता को याद आता है कि मेरी बेटी एक डायरी लिखा करती थी ।
आप उसकी डायरी पढ़ो शायद आपको कुछ मिल जाए जो इन लोगों को निर्दोष साबित करने में कुछ मदद कर सके।
बेचारे तीनों जने बुड्ढे मां बाप और बेटा जेल में सजा काट रहे होते हैं खून के इल्जाम में। पुलिस उसके पिता की बात को मान्य रखकर उनके घर जाती है ।
वहां सब तलाश करती है। वह डायरी मिलती है ।उस डायरी को पढ़ती है, तो उनको हकीकत पता लगती है, की लड़की तो जलने का खाली नाटक करने वाली थी। मगर उसने यह गलती कर दी की नाइटी नायलॉन की पहन ली।
इसीलिए जो गड्ढा वह अपने ससुराल वालों को अपने पिता के और अपने पति के विरुद्ध में खोद रही थी उसमें वो खुद ही गिर गई। पुलिस उन तीनों को बाइज्जत बरी कर देती है । लड़की के पिता भी उनसे माफी मांगने लगते हैं। मगर क्या कर सकते हैं ।
जो दुख तकलीफ उन लोगों ने भुगता होता है। उस लड़की की जहरीली चाल के कारण वह तो अब जिंदगी भर का घाव बन गया था।
कभी-कभी सरकार के नियम जो महिलाओं के फेवर में है, महिलाएं उनका दुरुपयोग अपने ससुराल वालों के और अपने दुश्मनी निकालने के लिए उनके विरुद्ध करके उनको फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ देती हैं ।
जहरीली चाल कहानी उसी का एक नतीजा है
