STORYMIRROR

इंटरव्यू

इंटरव्यू

2 mins
475


आलोक जी का देश के चारों कोनों में व्यवसाय फैला हुआ था। आगे चलकर बेटे को उनका व्यवसाय संभालना था, अतः बेटे को बिजनेस मेनेजमेंट करने के लिए विदेश भेज दिया था। पत्नी अपने सामाजिक कार्याें एवं धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहती थी, अतः उनके लिए एक चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना कर दी थी। अब इतने बडे़ व्यवसाय को संभालने के लिए उन्होंने अपनी सहायक के चयन के लिए इंटरव्यू के लिए विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाये।

इंटरव्यू के दिन एक सैकड़ों लड़कियाँ उपस्थित थी। जया उनमें से एक थी वह एक साधारण परिवार से थी। पांच सितारा मंज़िल पर इंटरव्यू में अनेक प्रतिभाशाली आधुनिक लड़कियों के बीच जया सबसे अलग दिखाई दे रही थी। मेहता जी ने अपने हम उम्र दोस्त को इंटरव्यू के लिए बुलवा लिया था ताकि मदद मिल सके। एक एक करके बहुत सारी लड़कियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया लेकिन मेनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त लड़कियों में से एक साधारण शिक्षा प्राप्त लड़की को उन्होंने चयन कर लिया।

सैकड़ों लड़कियों में से एक साधारण लड़की को चुनने के बारे मे मित्र ने सवाल किया आलोक जी ने बताया कि सारी लड़कियों को सिर्फ किताबी ज्ञान है, लेकिन यह लड़की ने कोई कोर्स नहीं किया. लेकिन उसे जमाने का तजुर्बा है। हमारे फील्ड में काम करने के लिए भी यह लड़की उपयोगी साबित होगी। इंटरव्यू में उसके जवाब आत्मविश्वास से लबरेज थे और सबसे बड़ी बात यह कि उसका आत्मविश्वास ही उसे यह जॉब दिलाने में कामयाब रहा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational