इंसान नहीं है तू
इंसान नहीं है तू


"हट भाई, ये मेरी है।"
"पागल है क्या ? मैं पहले आया था।"
"देख भाई, तेरी भाभी मुझे मार डालेगी अगर रोटी न लेकर गया।"
" अरे तू कहीं और देख ले भाई, मेरा तो पूरा परिवार ही भूखा है।"
" अरे, देख सामने देख, कुत्ते हम हैं और लार वो टपका रहा है। देख कैसे देख रहा है ! जैसे हम दे देंगे इसे रोटी। "
" अरे चल भा ई! रहने दे, दे दे इसे ही। लगता है हमारे से ज्यादा भूखा है। हम कहीं औऱ देख लेते है।"
"अबे चल, मैं नहीं दूँगा।"
"अबे कुछ तो ध्यान रख, कुत्ता है तू इंसान नहीं।"