STORYMIRROR

इमरती

इमरती

1 min
16.1K


बीना छोटी - सी बात को लेकर रूठ गई थी। उसे मनाने के लिए उसका पति उसकी पसंदीदा इमरती लेकर आया। पैकेट टेबल पर रख वह बीना से मनुहार करने लगा कि नाराज़गी छोड़ कर गर्मा गर्म इमरती खा ले। लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। हारकर वह अपना मोबाइल लेकर बैठ गया।

सामने टेबल पर इमरती का पैकेट था। बीना कभी उसे देखती कभी अपने पति को। लेकिन वह अपने फोन में व्यस्त था।

दरवाज़ा खुला था। अचानक एक बंदर भीतर घुस आया। तेज़ी से इमरती के पैकेट पर झपटा और उसे लेकर भाग गया।

बीना सिर्फ चिल्लाती रह गई।

"हाय ! बंदर मेरी इमरती ले गया।"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy